सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर बंपर रिटर्न, निवेशकों को हुआ 240 परसेंट का जबरदस्त फायदा
Sovereign Gold Bond: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा 999 शुद्धता वाले गोल्ड की तीन दिन की वैल्यू के सामान्य औसत के आधार पर तय होती है.

Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) 2017-18 सीरीज-XIV और SGB 2018-19 सीरीज-IV के लिए समय से पहले रिडेम्प्शन की कीमत का ऐलान कर दिया है. ये दोनों ही स्कीम्स रिडेम्प्शन के लिए आज से तैयार है.
गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का है और 5 साल पूरे होने के बाद आप इन्हें समय से पहले भुना सकते हैं. SGB में 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है, जिसके बाद ही इसे भुनाया जा सकता है. इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसे खरीदा या बेचा जा सकता है. इस स्कीम में आपको हर साल 2.5 परसेंट का इंटरेस्ट मिलता है, जो हर छह महीने में निवेशक के बैंक अकाउंट में जमा हो जाता है.
SGB में रिडेम्प्शन प्राइस का कैलकुलेशन
30 जून को जारी RBI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में रिडेम्प्शन प्राइस पिछले तीन कारोबारी सेशन के 999 शुद्धता वाले सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर तय की जाती है. यानी कि पहले रिडेम्प्शन डेट के पहले के तीन कारोबारी सेशन को चुनने के बाद इन तीन दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत का औसत निकालें और यही रिडेम्प्शन प्राइस होगा.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) द्वारा इसकी कीमत प्रकाशित की जाती है. 01 जुलाई, 2025 को प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए रिडेम्प्शन प्राइस पिछले तीन कारोबारी दिनों (26 जून, 27 जून और 30 जून 2025) में सोने के बंद भाव के औसत के आधार पर किया गया, जो इस बार 9,628 रुपये प्रति यूनिट थी. यानी कि 1 ग्राम का बॉन्ड होने पर 9,628 रुपये मिलेंगे. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप अधिकतम 4 किलाग्राम तक सोना रख सकते हैं.
निवेशकों को मिला बंपर रिटर्न
SGB 2017-18 सीरीज -XIV जनवरी 2018 में लॉन्च की गई थी, तब 1 ग्राम सोने की कीमत 2,831 रुपये थी. अब इसका रिडेम्प्शन प्राइस 9,628 रुपये है. यानी कि उस दौरान 1 ग्राम सोने पर लगाए गए 2,831 रुपये पर 9,628 रुपये मिलेंगे. यानी कि पूरे 240 परसेंट का रिटर्न.
वहीं, जनवरी 2019 में 3,119 रुपये पर इश्यू हुए SGB 2018-19 सीरीज IV के लिए भी रिडेम्पशन प्राइस अब 9,628 रुपये प्रति यूनिट है. ऐसे में अभी रिडेम्शन करवाने पर 208 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा. इसमें हर छह महीने में आपके बैंक खाते में जमा हुए 2.5 परसेंट ब्याज को तो शामिल ही नहीं किया गया है. अगर इसे शामिल किया जाता है, तो कमाई और भी ज्यादा बैठेगी.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फायदे
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने से सोना सुरक्षित रहता है. इसमें इसके चोरी हो जाने का कोई डर नहीं रहता. साथ ही सरकारी योजना होने की वजह से इसमें निवेश का कोई डर भी नहीं है. इसकी एक और खास बात यह है कि इसमें ब्याज दर सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बाद भी स्थिर रहता है.
ये भी पढ़ें:
FD के मुकाबले तगड़ा इंटरेस्ट रही हैं ये सरकारी स्कीम्स, पैसा डूबने का नहीं कोई खतरा; रिटर्न गारंटीड
Source: IOCL





















