Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!
Multibagger Stocks: आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक तौर पर 38 कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिसका वैल्यू 1900 करोड़ रुपये के करीब है.

Ashish Kacholia Portfolio: शेयर बाजार ( Share Market) के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) जिस भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं फिर वो स्टॉक बेलागम हो जाता है. ऐसे ही हुआ है बेस्ट एग्रोलाइफ (Best Agrolife) के स्टॉक के साथ जिसमें तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. जैसी ही ये खबर आई कि आशीष कचोलिया ने बेस्ट एग्रोलाइफ के 13.8 लाख शेयर खरीदें हैं उसके बाद गुरूवार के ट्रेडिंग सेशन में बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर 14.5 फीसदी के उछाल के साथ 1268.70 रुपये पर जा पहुंचा है.
आशीष कचोलिया मिडकैप और स्मॉलकैप क्षेत्र में मल्टीबैगर स्टॉक्स ( Multibagger Stocks) खरीदने के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें मंगलवार को उन्होंने 940.88 रुपये के भाव पर पेस्टीसाइड्स और एग्रोकेमिकल्स कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ के 13.8 लाख शेयर्स खरीदें हैं. बेस्ट एग्रोलाइफ में विदेशी पोर्टोफोलियो निवेशकों ने भी निवेश कर रखा है. Resonance Opputunities Fund की कंपनी में 8.9 फीसदी हिस्सेदारी है तो Nomura Singapore के पास 1.5 फीसदी हिस्सेदारी है.
बेस्ट एग्रोलाइफ के शेयर में इस वर्ष 29 फीसदी का उछाल आया तो बीते 3 सालों में स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और 880 फीसदी का उछाल आ चुका है.
आपको बता दें आशीष कचोलिया के पास सार्वजनिक तौर पर 38 कंपनियों के स्टॉक्स हैं जिसका वैल्यू 1900 करोड़ रुपये के करीब है. जिसमें Shaily Engineering,NIIT, Mastek, Safari Industries, Vishnu Chemcicals शामिल है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















