शेयर बाजार के लिए शुभ रहा सोमवार, 1000 अंक उछल गया सेंसेक्स; 6 लाख करोड़ कमा डाले निवेशक
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी गई. लगभग सभी सेक्टरों में अच्छी खरीदारी हुई, लेकिन बैंकिंग और आईटी शेयरों का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा.

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 21 अप्रैल, सोमवार को लगातार पांचवें दिन तेजी देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,000 से अंक से ऊपर उछला और निफ्टी भी 24,000 अंक के पार चला गया. सभी सेक्टर में मजबूत खरीदारी होते देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 1,057.83 अंक बढ़कर 79,611.03 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 330.00 अंक बढ़कर 24,181.65 पर कारोबार कर रहा.
धीरे-धीरे लौट रहा निवेशकों का भरोसा
लगातार पांचवें सेशन में यह बढ़त इस बात का संकेत है निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे वापस लौट रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने 6 जनवरी के बाद अपने उच्चतम स्तर को छुआ. कई बड़े बैंकों के शानदार मार्च तिमाही के नतीजे के बाद शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों ने बढ़त हासिल की, लेकिन दोपहर तक आते-आते आईटी शेयरों में उछाल आया.
विदेशी निवेशकों की वापसी और अमेरिका व भारत के बीच व्यापार वार्ता के सफल होने की उम्मीदों से इस तेजी को सपोर्ट मिल रही है. इसके अलावा, रुपये में मजबूती भी इस तेजी का एक बड़ा कारण है, जो सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे बढ़कर 85.05 पर पहुंच गया.
बैंकिंग शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी
आज शेयर बाजार में इस तेजी की वजह बैंकिंग शेयरों का शानदार प्रदर्शन है. निफ्टी 50 इंडेक्स में ICICI Bank और HDFC Bank के शेयरों में क्रमश: 1.3 परसेंट और 0.9 परसेंट की तेजी आई. उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद दोनों ने रिकॉर्ड हाई लेवल को छूआ. इसी के चलते आज कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी इंडेक्स 55,200 के नए हाई लेवल पर पहुंच गया. आज आईटी शेयरों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा.
बीएसई सेंसेक्स पर टेक महिंद्रा सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा, जिसने 6.14 परसेंट की बढ़त दर्ज की. उसके बाद इंडसइंड बैंक ने 4.45 परसेंट की बढ़त दर्ज की. इसके अलावा, बजाज फिनसर्व ने 4.04 परसेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 3.83 परसेंट की बढ़त हासिल की. एक्सिस बैंक ने 3.81 परसेंट की बढ़त के साथ टॉप-5 में अपनी जगह बनाई. इसी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट वैल्यूएशन बढ़कर 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
आईटी सेक्टर में भी दमदार तेजी
दोपहर के कारोबार में निफ्टी आईटी में सबसे अधिक बढ़त देखी गई, जिसमें 3.25 परसेंट का उछाल आया. निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.67 परसेंट और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 2.44 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई, जिससे आईटी दिन का सबसे अच्छा कारोबार करने वाला सेक्टर बन गया.
निफ्टी मिडकैप 100 में 2.33 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 1.96 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. दूसरे सेक्टरों ने भी अच्छा कारोबार किया. निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.31 परसेंट और निफ्टी मेटल में 2.18 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटोमोबाइल शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:
तिमाही नतीजे से पहले SBI के शेयर प्राइस ने भरी उड़ान, पहुंचा 52-वीक के हाई के करीब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















