SBI: इस साल 600 नई ब्रांच खोलेगा एसबीआई, हर कस्टमर तक पहुंचेगा देश का सबसे बड़ा बैंक
CS Setty: एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 के अंत तक बैंक की देशभर में 22,542 ब्रांच और 65,000 एटीएम मौजूद थे. हम इस साल इनमें तेजी से इजाफा करना चाहते हैं.
CS Setty: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने इस वित्त वर्ष में अपने नेटवर्क में और विस्तार करने की योजना बनाई है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 2024-25 में करीब 600 नई ब्रांच खोलने की तैयारी में है. इनमें से बड़ी संख्या में रूरल ब्रांच भी होंगी. एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष में 137 ब्रांच खोली थीं. इनमें से 59 ग्रामीण इलाकों में खोली गई थीं. एसबीआई की योजना है कि वह देश में हर कस्टमर के नजदीक पहुंच सके. साथ ही अपना कारोबार भी बढ़ा सके.
एसबीआई के 22,542 ब्रांच और 65,000 एटीएम मौजूद
एसबीआई के चेयरमैन सीएस शेट्टी (CS Setty) ने कहा कि हम फिलहाल उभरते हुए बाजारों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हुए हैं. अभी बहुत से नए विकसित हुए रिहायशी इलाकों में हमारी पहुंच नहीं है. हम तेजी से उन इलाकों में अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं. इस साल करीब 600 ब्रांच खोलने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से हम कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं दे पाएंगे. मार्च, 2024 तक देश में एसबीआई की 22,542 ब्रांच थीं. इसके साथ ही एसबीआई के 65,000 एटीएम और 85,000 बिजनेस कॉरस्पोंडेंट भी हैं.
एसबीआई चेयरमैन ने कहा- हम 50 करोड़ भारतीयों से जुड़े
एसबीआई चेयरमैन ने कहा कि अभी हम करीब 50 करोड़ कस्टमर को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि एसबीआई हर भारतीय का बैंकर है. साथ ही हम हर परिवार से जुड़ना चाहते हैं. हम एसबीआई को देश का सबसे अच्छा बैंक बनाने में जुटे हुए हैं. सीएस शेट्टी ने कहा कि हम न सिर्फ कस्टमर बल्कि शेयरहोल्डर्स और स्टेकहोल्डर्स के हितों में भी काम करना चाहते हैं. हम चाहते हैं कि सभी पक्ष यह महसूस करें कि वो देश के सबसे बेहतर बैंक का एक हिस्सा हैं.
RD और SIP के फायदे वाले स्पेशल प्लान लाएगा एसबीआई
इससे पहले एसबीआई चेयरमैन सीएस शेट्टी ने कहा था कि वह रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और सिस्टमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) में बदलाव करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि एसबीआई को कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट बनाने होंगे. डिपॉजिट बढ़ाने के लिए हमें उन्हें कई तरह के निवेश विकल्प देने होंगे. सीएस शेट्टी ने कहा था कि एसबीआई डिपॉजिट बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रहा है. हालांकि, एसबीआई रेट वॉर में नहीं फंसेगा. हम ब्याज दरों को संतुलित ही रखेंगे.हमारा अगला लक्ष्य अपने नेट प्रॉफिट को 1 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का है.
ये भी पढ़ें
Mahua Liquor: इस महुआ शराब की कीमत ही आपको मदहोश कर देगी, दुनिया में पहली बार बनाई गई