Mahua Liquor: इस महुआ शराब की कीमत ही आपको मदहोश कर देगी, दुनिया में पहली बार बनाई गई
Indian Spirits Industry: कंपनी का दावा है कि यह ब्रांड करीब 102 साल पुराने डिस्टलेशन से तैयार किया गया है. इसकी सिर्फ 102 बोतलें ही मार्केट में उपलब्ध कराई जाएंगी.
Indian Spirits Industry: पिछले कुछ सालों में भारतीय शराब इंडस्ट्री ने कई ऐसे बड़े ब्रांड खड़े किए हैं, जिनको पूरी दुनिया में सराहना मिली है. अब भारत के ग्रामीण इलाकों में लोकप्रिय महुआ से बनने वाली शराब (Mahua Liquor) को भी दुनिया में पहचान दिलाने की कोशिश की जा रही है. साउथ सीज डिस्टिलरीज (South Seas Distilleries) ने दो प्रीमियम महुरा शराब ब्रांड पेश किए हैं. इन्हें सिक्स ब्रदर्स 1922 रिसरेक्शन (Six Brothers 1922 Resurrection) और सिक्स ब्रदर्स स्मॉल बैच (Six Brothers Small Batch) के नाम से उतारा गया है. कंपनी ने इनकी कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा रखी है.
साल 1922 के डिस्टलेशन से किया गया तैयार
कंपनी का दावा है कि इन महुआ शराब ब्रांडों को 100 साल से भी ज्यादा पुराने साल 1922 के डिस्टलेशन से तैयार किया गया है. इसकी वजह से साउथ सीज डिस्टिलरीज भारत के सबसे पुराने माल्ट व्हिस्की उत्पादकों (Malt Whisky Producers) में से एक बन गई है. ये लक्जरी सिंगल माल्ट ब्रांड भारत के सबसे बड़े तांबे के बर्तनों का उपयोग करके तैयार किए गए हैं. भारतीय स्पिरिट इंडस्ट्री के लिए ये बहुत महत्वपूर्ण प्रोडक्ट हैं. इनमें दुनिया की पहली मैच्योर महुरा स्पिरिट शामिल है. इन्हें डबल डिस्टिल्ड किया गया है.
102 बोतलें बेची जाएंगी, कीमत होगी 1,02,000 रुपये
सिक्स ब्रदर्स 1922 रिसरेक्शन को लिमिटेड एडीशन की तरह पेश किया किया गया है. इसकी सिर्फ 102 बोतलें ही बेची जाएंगी. हर बोतल की कीमत 1,02,000 रुपये रखी गई है. इन्हें कई दशकों तक ओक बैरल में रखा गया था. सिक्स ब्रदर्स स्मॉल बैच (ओरिजिनल) एक प्लैटिनम फिल्टर्ड महुआ स्पिरिट है. महुआ फूल, को महुरा, महौरा या महुवा के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल कई तरह की पारंपरिक औषधियों और मिष्ठान्न में भी किया जाता है. गांवों में इससे बनी शराब सस्ती होने की वजह से काफी उपयोग में लाई जाती है.
ये भी पढ़ें