लखनऊ से लेकर कानपुर तक... आज यूपी में नहीं खुलेंगे बैंक, जानें किसलिए 3 जनवरी की दी गई छुट्टी
Bank Holiday: कई बार हफ्तेभर की भागादौड़ी के बीच लोग बैंक से जुड़े जरूरी कामों को शनिवार के लिए टाल देते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारत में बैंक हर शनिवार को नहीं खुलते हैं.

Bank Holiday: हमारे देश में बैंक नेशनल और रीजनल छुट्टियों के आधार पर बंद रहते हैं. नेशनल हॉलिडे पर देशभर में बैंक बंद रहते हैं, लेकिन रीजनल हॉलिडे राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. कई बार हफ्तेभर की भागादौड़ी के बीच लोग बैंक से जुड़े जरूरी कामों को शनिवार के लिए टाल देते हैं, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि भारत में बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. जहां तक रही आज की बात, तो आज महीने का पहला शनिवार है, तो आज बैंक सिर्फ उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी दूसरे राज्यों में खुले रहेंगे.
क्यों यूपी में बैंक बंद हैं आज?
दरअसल, उत्तर प्रदेश में आज बैंक हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी यूपी के रहने वाले हैं और किसी जरूरी काम को निपटाने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसे आज के लिए टाल दें. इसके अलावा, बैंक स्वामी विवेकानंद की जयंती, मकर संक्रांति/माघ बिहू, उत्तरायण पुण्यकाल/पोंगल/माघे संक्रांति/मकर संक्रांति, तिरुवल्लुवर दिवस, उझावर थिरुनाल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन/सरस्वती पूजा, वीर सुरेंद्र साई जयंती/बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस जैसे मौकों पर बंद रहेंगे, लेकिन इनकी छुट्टियों राज्यों के आधार पर अलग-अलग होंगी.
जनवरी में बैंकों की छुट्टियां
- 12 जनवरी, 2026- स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 जनवरी, 2026- मकर संक्रांति और माघ बिहू के मौके पर गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 जनवरी, 2026- उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति और मकर संक्रांति के कारण कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 16 जनवरी, 2026- थिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 जनवरी, 2026- उझावर थिरुनाल के कारण तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जनवरी, 2026- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सरस्वती पूजा (श्री पंचमी), वीर सुरेंद्र साई जयंती और बसंत पंचमी के मौके पर त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 26 जनवरी, 2026- गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
ऑनलाइन बैंकिंग का लें सहारा
अगर ग्राहकों को बैंकों की छुट्टियों के बारे में पहले से पता होता है, तो उन्हें बैंक रिलेटेड कामों को सही से प्लान करने और आखिरी वक्त पर हड़बड़ी से बचने में मदद मिलती है. हालांकि, बैंक बंद होने का मतलब यह नहीं है कि ग्राहक छुट्टियों के दौरान अपने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते. जब ब्रांच बंद होती हैं, तब भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस, ATM, मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और दूसरे रेगुलर ट्रांजैक्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं.
हालांकि, जिन सेवाओं के लिए ब्रांच विजिट करने की जरूरत पड़ती है जैसे कि बड़ी रकम जमा करना, चेक क्लियरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जारी करना, बस ये नहीं कर पाते हैं. असुविधा से बचने के लिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे इन कामों की पहले से योजना बना लें और बैंक बंद रहने के दौरान डिजिटल बैंकिंग विकल्पों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें:
मार्केट कैप से एक झटके में साफ 50000 करोड़, सरकार के एक फैसले से भरभराकर गिरा ITC का शेयर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















