Rupee Vs Dollar: रुपये में आई बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर 79.86 तक फिसला
Rupee Vs Dollar: इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ गिरावट के साथ 79.84 पर कारोबार कर रहा है जो इसके रिकॉर्ड निचले स्तर 79.86 के लेवल से 2 पैसे ऊपर है.

Rupee Vs Dollar: अमेरिकी करेंसी डॉलर के मुकाबले रुपया आज के शुरुआती कारोबार में तेजी पर खुला था हालांकि इसमें कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट आई. आज के कारोबार के दौरान ये रिकॉर्ड 79.86 के लेवल तक नीचे गया है. फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 79.84 के निचले स्तर पर दिखाई दे रहा है. कल पिछले सेशन यानी बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.81 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.
क्या है आज कारोबारियों की राय
कारोबारियों ने कहा कि विदेशों में अमेरिकी करेंसी की मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण रुपये की गिरावट लगातार जारी बनी हुई है. हाल ही में आरबीआई के उठाए गए कदमों की वजह से रुपये को हल्का सपोर्ट मिलता दिख रहा था लेकिन आज इसके 80 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छूने की आशंका लगातार बनी हुई है.
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ गिरावट के साथ 79.84 पर कारोबार कर रहा है जो इसके 79.86 के रिकॉर्ड निचले स्तर से 2 पैसे ऊपर है.
डॉलर इंडेक्स, क्रूड, FII का हाल
इस बीच छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 108.30 पर आ गया. ग्लोबल ऑयल इंडेक्स ब्रेंट क्रूड वायदा 0.57 फीसदी चढ़कर 100.14 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 2,839.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
आज किन स्तरों पर खुला घरेलू शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 174.47 अंक यानी 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 53,688 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 52.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 16,018 पर खुलने में कामयाब रहा है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 16,000 के ऊपर, सेंसेक्स 53700 के पार निकला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















