3600 परसेंट का रिटर्न सिर्फ 5 सालों में... 52-वीक के हाई लेवल पर पहुंचा मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों की मौज
Multibagger Stock: रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर 7 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान लगभग 3 परसेंट उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई लेवल पर पहुंच गए.

Multibagger Stock: भारतीय शेयर बाजार में बीते बुधवार को कारोबारी सेशन के दौरान भले ही भारी बिकवाली देखने को मिली, लेकिन इस दौरान आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर (RDB Infrastructure and Power) के शेयरों ने जमकर कारोबार किया. रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर 7 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान लगभग 3 परसेंट उछलकर 52 हफ्ते के नए हाई लेवल पर पहुंच गए.
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने सोलर एग्रो-पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड के 70 परसेंट अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा. RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर बुधवार को कारोबारी सेशन की शुरुआत NSE पर 69.42 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 71 रुपये पर पॉजिटिव नोट पर की. इसके बाद 3 परसेंट की बढ़त के साथ 71.50 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. स्टॉक के 52- हफ्तों का लो लेवल 35 रुपये है, जो इसने पिछले साल 9 सितंबर को टच किया था. कंपनी का मार्केट कैप 1,394.86 करोड़ रुपये है.
5 साल में 3600 परसेंट का रिटर्न
आपको बता दें कि पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 8 परसेंट से ज्यादा की बढ़त हासिल की और बीते एक महीने में इसमें 45 परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले छह महीनों में RDB इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर का शेयर 38 परसेंट तक चढ़ा, जबकि एक साल में यह 34 परसेंट तक उछला. वहीं, 5 साल की अवधि में, रियल एस्टेट सेक्टर के इस स्टॉक ने 3600 परसेंट से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
क्यों शेयरों में आया उछाल?
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी सोलर एग्रो-पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड की 70 परसेंट शेयर कैपिटल खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस डील के तहत, कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर की फेस वैल्यू वाले 7000 शेयर खरीदेगी, जिनकी कुल कीमत 70000 रुपये होगी. इस इन्वेस्टमेंट के बाद सोलर एग्रो-पार्क्स प्राइवेट लिमिटेड में कंपनी की 70 परसेंट की हिस्सेदारी होगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
मल्टीबैगर स्टॉक का कमाल, एक साल में 132 परसेंट का रिटर्न देकर फिर 3 परसेंट उछला भाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























