SCSS: नये साल में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर मिलेगा अधिक ब्याज दर, जानिए 10 लाख के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
SCSS: सरकार ने हाल ही में अपनी कई स्मॉल सेनिंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है. अब SCSS स्कीम पर 7.60 फीसदी के बजाय 8.00 फीसदी ब्याज दर मिलेगा.

SCSS Calculator: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम में से एक है. पोस्ट ऑफिस अपने कस्टमर्स के लिए समय-समय पर कई तरह की स्कीम लेकर आया रहता है. इन स्कीम्स को खासतौर पर आम लोगों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए जारी किया जाता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने नये साल की शुरुआत से पहले पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
इसमें पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) का भी नाम शामिल है. यह दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू कर दी गई है. ऐसे में अब कस्टमर्स को सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर 7.60 फीसदी के बजाय 8.00 फीसदी का ब्याज मिलेगा. ऐसे में इस स्कीम पर पहले के बजाय अब 40 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दर मिलेगा. इस स्कीम में आप कुल 5 साल के लिए पैसे निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस स्कीम के डिटेल्स और मिलने वाले ब्याज के बारे में-
SCSS के डिटेल्स जानें-
- इस स्कीम को खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस या किसी अथोराइज्ड बैंक में खाता खुलवा सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत 1,000 रुपये से लेकर अधिकतम 15 लाख रुपये का का निवेश किया जा सकता है.
- इस स्कीम में सरकार हर तिमाही के आधार पर ब्याज ट्रांसफर करती है.
- इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस नॉमिनेशन फैसिलिटी देता है.
- इस अकाउंट को आप मैच्योरिटी के बाद तीन साल के लिए और बढ़ा सकते हैं.
- अगर खाता खोलने के बाद आप इसे 1 साल में बंद कर देते हैं तो आपके कुल डिपॉजिट का 1.5 फीसदी कट जाएगा. वहीं 2 साल के अंदर खाता बंद होने पर 2 फीसदी रकम कट जाएगी.
जानें SCSS स्कीम पर कितना मिलेगा रिटर्न-
आपको बता दें कि अगर आप सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में 5 लाख के लिए कुल 10 साल रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 8 फीसदी की कंपाउंडिंग ब्याज दर पर कुल 4 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा. ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको कुल 14 लाख का रिटर्न मिलेगा. ऐसे में सालाना के आधार पर आपको 80,000 रुपये बतौर ब्याज मिलेंगे. वहीं हर तिमाही पर कुल ब्याज 20,000 रुपये होगा.
ये भी पढ़ें-
Debit Card से जुड़ी शिकायतों में क्यों आई कमी? RBI की रिपोर्ट में हुआ इसका खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























