देश में पेट्रोल 90 तो डीजल 80 के पार, आसमान छूती कीमतों पर जानिए क्या बोले पेट्रोलियम मंत्री
यह लगातार पांचवां दिन है जब तेल की कीमत में इजाफा किया गया है और 20 नवंबर के बाद 14वीं बार यह बढ़ोतरी है जब तेल कंपनियों ने करीब दो महीने की रोक के बाद रोजना तेल की कीमत में इजाफा करना शुरू किया. सितंबर 2018 के बाद इस वक्त तेल की कीमत सबसे उच्चतम स्तर पर है.

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होता जा रहा है. रविवार को पेट्रोल के दाम में 28 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के चलते लगातार पांचवें दिन बढ़ाई गई तेल की कीमत के बाद मुंबई में पेट्रोल 90 के पार और डीजल 80 रुपये के पार पहुंच गई है.
तेज की कीमतों में आग लगने के बाद केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने इसके लिए अमेरिका में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनावों और दुनिया के कुछ अन्य देशों में चल रहे आंतरिक संघर्ष को जिम्मेदार ठहराया है. धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा- तेल की कीमतों में इन दिनों इसलिए उछाल आया है क्योंकि हाल में अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव हुए हैं जबकि कुछ देशों में आंतरिक संघर्ष चल रहा है. इसलिए, दुनिया और भारत में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.
Oil prices are high these days because of the recent American presidential elections & internal conflicts in some other countries. So crude oil prices have increased in the world, and here: Dharmendra Pradhan, Union Petroleum Minister https://t.co/W6gq6R4wH3
— ANI (@ANI) December 6, 2020
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफे के बाद दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 जबकि पेट्रोल की कीमत 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये हो गई. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल का दाम 89.78 रुपये से बढ़कर 90.05 रुपये और डीजल की कीमत 79.93 से बढ़कर 80.23 रुपये हो गई है.
यह लगातार पांचवां दिन है जब तेल की कीमत में इजाफा किया गया है और 20 नवंबर के बाद 14वीं बार यह बढ़ोतरी है जब तेल कंपनियों ने करीब दो महीने की रोक के बाद रोजना तेल की कीमत में इजाफा करना शुरू किया. सितंबर 2018 के बाद इस वक्त तेल की कीमत सबसे उच्चतम स्तर पर है.
ये भी पढ़ें: जानिए नवंबर से अबतक 35 दिनों के अंदर पेट्रोल और डीजल के दामों में कितने रुपए का इजाफा हुआ
Source: IOCL























