Penny Stocks: ढाई रुपये के इस शेयर ने दिखाया तबाही का मंजर, 2 साल में बर्बाद हो गए निवेशक
SecUR Credentials Ltd का एक शेयर 6 जनवरी 2023 को 31.65 रुपये पर था. लेकिन 2 साल बाद 10 फरवरी 2025 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 2 रुपये 47 पैसे पर आ गई.

शेयर बाजार (Stock Market) की स्थिति बीते कुछ महीनों से इतनी ज्यादा खराब है कि लोग इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं. ज्यादातर लोगों के पोर्टफोलियो लाल हैं. बीते शुक्रवार को भी बाजार का हाल ऐसा ही रहा. 14 फरवरी 2025 को जहां, BSE सेंसेक्स 199.76 अंक गिरकर 75,939.21 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 102.15 अंक गिरकर 22,929.25 पर बंद हुआ.
खैर, आज हम आपको बाजार की गिरावट के बारे में नहीं, बल्कि एक ऐसे पेन्नी स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को तबाह कर दिया. बीते 2 सालों से लगातार गिर रहे इस स्टॉक ने अब तक अपने निवेशकों की 86.95 फीसदी दौलत कम कर दी है.
क्या नाम है इस स्टॉक का
हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है SecUR Credentials Ltd. एक वक्त था जब इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 31.65 पैसे हुआ करती थी. लेकिन, आज इसके एक शेयर की कीमत 2.47 पैसे रह गई है. सबसे बड़ी बात कि SecUR Credentials Ltd में ये गिरावट बीते दो सालों में आई है.
2 साल में आई बड़ी गिरावट
SecUR Credentials Ltd का एक शेयर 6 जनवरी 2023 को 31.65 रुपये पर था. लेकिन 2 साल बाद 10 फरवरी 2025 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 2 रुपये 47 पैसे पर आ गई. लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में 86 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा सकती है.
क्या काम करती है कंपनी
SecUR Credentials Ltd कंपनी भारत में बैकग्राउंड वेरिफिकेशन और रिस्क मिटिगेशन के क्षेत्र में काम करती है. यानी, अगर किसी कंपनी को नए लोगों को हायर करना है, तो SecUR उनकी पिछली नौकरी, एजुकेशन, आपराधिक रिकॉर्ड, पता और References की जांच करता है. इसके अलावा, किसी भी बिजनेस के लिए वेंडर या पार्टनर चुनना होता है तो SecUR इनकी भी पूरी जांच करता है.
शेयर के फंडामेंटल्स कैसे हैं
इस कंपनी के फंडामेंटल्स की बात करें तो स्क्रीनर डॉट इन के अनुसार, फिलहाल SecUR Credentials Ltd का मार्केट कैप 10.1 करोड़ रुपये है. वहीं, स्टॉक पीई 2.11 है और आरओसीई 21.2 फीसदी है. शेयर की आरओई 18.8 फीसदी है और बुक वैल्यू 12 रुपये है. SecUR Credentials Ltd के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है. वहीं, इसके 52 वीक हाई और लो की बात करें तो इसका 52 वीक का हाई 23.7 रुपये है और इसके 52 वीक का लो 2.47 रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 14 महीने, 4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान और मार्केट ब्रेड्थ के संकेतों का डर...सावधान! बाजार 'गहरा लाल' होने वाला है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















