कंपनी का बढ़ा मुनाफा तो रॉकेट सा उड़ा यह स्टॉक, 50 रुपये से कम के शेयर को खरीदने की मची लूट
NMDC Steel Shares: NMDC स्टील ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबारी साल 2025-26 के जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी को हुए मुनाफे का असर आज इसके शेयरों में दिखा.

NMDC Steel Shares: NMDC स्टील के शेयरों में बुधवार, 13 अगस्त 2025 को जबरदस्त तेजी देखी गई. 18.8 परसेंट उछलकर इसके शेयर बीएसई पर 42.7 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए. कंपनी ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद कारोबारी साल 2025-26 के जून तिमाही के नतीजे का ऐलान किया. इस दौरान कंपनी को हुए मुनाफे को देखते हुए बुधवार को इसके शेयरों की मांग बढ़ गई. सुबह 11:06 बजे NMDC स्टील के शेयर का कारोबार 18.43 परसेंट उछलकर 42.54 प्रति शेयर पर हो रहा था. इसके मुकाबले सेंसेक्स 0.3 परसेंट बढ़कर 80,476.25 पर था.
NMDC स्टील के Q1 नतीजे
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी ने 25.56 करोड़ का मुनाफा कमाया. जबकि जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसे 547.25 करोड़ का घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी का ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी 66.3 परसेंट बढ़कर 3,365 करोड़ तक पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 2,023 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में कंपनी की कुल आय 3,349.08 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछली साल की जून तिमाही में यह 2,815.74 करोड़ थी.
जून तिमाही के अंत तक कंपनी के प्रोमोटरों की कंपनी में 60.79 परसेंट की हिस्सेदारी थी. म्यूचुअल फंडों की कंपनी में कोई खास हिस्सेदारी नहीं है. हालांकि, जून तिमाही के अंत तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की कंपनी में हिस्सेदारी 14 परसेंट थी. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPIs) की NMDC स्टील में 4 परसेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी थी.
क्या करती है कंपनी?
NDMC स्टील लिमिटेड एक सरकारी कंपनी है, जो भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन है. कंपनी छत्तीसगढ़ के नगरनार में 3.0 MTPA एक स्टील प्लांट का संचालन करती है. लगभग 24,000 करोड़ की लागत से बनाय गया यह स्टील प्लांट हाई-ग्रेड हॉट रोल्ड स्टील के अपने भंडार के साथ हॉट रोल्ड बाजार में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार है. इससे कई प्रमुख कंज्यूमिंग सेक्टर की जरूरतें पूरी होंगी. नगरनार स्टील प्लांट के उत्पाद मिश्रण में कम कार्बन स्टील, HSLA और डुअल फेज स्टील और API क्वॉलिटी का स्टील शामिल है, जिसे 1 मिमी से 16 मिमी तक की मोटाई में रोल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















