इन 8 शेयरों में ऐसा क्या है कि मोतीलाल ओसवाल ने कह दिया जल्दी से खरीद लो, 32 फीसदी तक मिल सकता है मुनाफा
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने जून का महीना शुरू होते ही 8 ऐसे स्टॉक्स को बाय रेटिंग दी है, जिनमें निवेशकों को 14 से 32 फीसदी का मुनाफा हो सकत है.

जून की शुरुआत के साथ ही मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ब्रोकरेज फर्म ने उन निवेशकों को राहत दी है जो सही स्टॉक्स की तलाश में हैं. कंपनी ने ऐसे 8 चुनिंदा शेयरों की लिस्ट जारी की है, जिनमें आने वाले समय में 14 फीसदी से 32 फीसदी तक की बढ़त का अनुमान जताया गया है. चलिए समझते हैं कि आखिर मोतीलाल ओसवाल ने इन शेयरों के पीछे की ऐसी क्या कहानी जान ली जो इन्हें बाय रेटिंग दे दी.
SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)
Target Price: 925 रुपये, Upside Potential: 14 फीसदी
देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक SBI इस लिस्ट में सबसे पहले है. FY25 में बैंक का प्रदर्शन मजबूत रहा है, नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स पर कंट्रोल, स्टेबल बैलेंस शीट और अच्छी ग्रोथ. कंपनी का अनुमान है कि FY25 से FY27 के बीच SBI की कमाई में 6 फीसदी CAGR की ग्रोथ होगी.
Adani Ports & SEZ (APSEZ)
Target Price: 1,700 रुपये, Upside Potential: 19 फीसदी
Adani Ports अपने लॉजिस्टिक्स बिजनेस को 5 गुना तक बढ़ाने की तैयारी में है. FY29 तक 140 रुपये अरब तक की कमाई का अनुमान है. कंपनी को एक मल्टी-यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट हब में तब्दील करने का सपना मोतीलाल ओसवाल को काफी भरोसेमंद लग रहा है.
Apollo Hospitals
Target Price: 8,050 रुपये, Upside Potential: 17 फीसदी
Apollo Hospitals में डिजिटल हेल्थ और डायग्नोस्टिक्स सेगमेंट में सुधार देखने को मिल रहा है. FY25–27 के बीच 15 फीसदी रेवेन्यू और 23 फीसदी PAT CAGR की उम्मीद जताई गई है.
Prestige Estates Projects
Target Price: 1,938 रुपये, Upside Potential: 32 फीसदी
रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की मजबूत पाइपलाइन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से वैल्यू अनलॉकिंग के चलते यह स्टॉक सबसे ज़्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में शामिल है.
IPCA Laboratories
Target Price: 1,750 रुपये, Upside Potential: 17 फीसदी
डॉमेस्टिक फॉर्म्युलेशन सेगमेंट और Unichem की खरीद से मिलने वाले फायदे कंपनी की ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं. FY25–27 के दौरान 18 फीसदी EBITDA CAGR की उम्मीद.
Sobha Ltd.
Target Price: 1,778 रुपये, Upside Potential: 24 फीसदी
बेंगलुरु की ये रियल एस्टेट कंपनी अपनी मजबूत ज़मीन और कैशफ्लो की बदौलत निवेशकों को आकर्षित कर रही है. नए प्रोजेक्ट्स और 154 मिलियन स्क्वायर फीट की ज़मीन का मोनेटाइज़ेशन इसकी ग्रोथ को मजबूत आधार दे रहा है.
Lemon Tree Hotels
Target Price: 200 रुपये, Upside Potential: 16 फीसदी
Aurika Mumbai जैसे होटल्स की ओपनिंग और बढ़ते रूम रेट्स ने कंपनी को फिर से रफ्तार दी है. FY26 में इस ग्रोथ के और बढ़ने की पूरी संभावना है.
Spandana Sphoorty
Target Price: 340 रुपये, Upside Potential: 17 फीसदी
हालांकि FY25 थोड़ा कमजोर रहा, लेकिन कंपनी का लोन कलेक्शन बेहतर हो रहा है. FY27 तक AUM में 18 फीसदी CAGR और बेहतर ROE/ROA के साथ कंपनी में फिर से भरोसा दिखा रहे हैं ब्रोकर्स.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: PM मोदी को मिलती है माइक्रोसॉफ्ट में काम करने वाले फ्रेशर से भी कम सैलरी, यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















