Mahatma Gandhi: आजाद भारत के पहले रुपये पर नहीं थी महात्मा गांधी की फोटो, इन लोगों के नाम की हुई थी चर्चा
Indian Rupee: आरबीआई के अनुसार, आजादी के बाद से ही भारतीय नोटों को लेकर विस्तृत चर्चा शुरू कर दी गई थी. इस दौरान कई गणमान्य व्यक्तियों और स्थानों के नाम चर्चा में आए थे.
Indian Rupee: किसी भी देश की करेंसी वहां की संस्कृति, इतिहास और गौरव का प्रतीक होती है. इस पर मौजूद तस्वीरों के जरिए देश की खासियतों को सम्मान दिया जाता है. भारत में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के नोटों पर अलग-अलग प्रतीकों के चिन्ह इसी का प्रतीक हैं. करेंसी के जरिए दुनियाभर में देशों ने अपने संस्थापकों की फोटो लगाकर उनका आभार व्यक्त किया है.
भारत में हर नोट पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), अमेरिका में जॉर्ज वाशिंगटन (George Washington), पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) और चीन में माओ जेदोंग (Mao Zedong) की फोटो लगी होती है. मगर, क्या आप जानते हैं कि भारतीय नोटों पर पहले महात्मा गांधी की बजाय किसी और की फोटो लगाई जानी थी. हालांकि, बाद में वह फैसला बदल दिया गया. आइए महात्मा गांधी के जन्मदिन पर इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
सारनाथ के अशोक स्तंभ को दी गई थी पहले नोट पर जगह
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के अनुसार, भारत को 15 अगस्त, 1947 को आजादी मिलने के बाद भारतीय रुपये के लिए प्रतीक चिन्हों पर मंथन शुरू हुआ. इसके बाद 26 जनवरी, 1950 को भारत एक रिपब्लिक बन गया. इस दौरान आरबीआई नोट जारी करता रहा. भारत सरकार ने 1949 में 1 रुपये के नोट का नया डिजाइन निकाला. इसमें स्वतंत्र भारत के लिए प्रतीकों का चयन करना था. शुरुआत में चर्चा हुई कि महात्मा गांधी का चित्र लगाया जाए. कुछ डिजाइन भी तैयार हुए. इसके बाद आम सहमति से सारनाथ के अशोक स्तंभ को नोटों पर जगह मिली.
1969 में पहली बार रुपये पर लगी महात्मा गांधी की फोटो
आजादी के बाद कई वर्षों तक नोटों पर भारत की समृद्ध विरासत और प्रगति का जश्न मनाया जाता रहा. 1950 और 60 के दशक के नोटों में बाघ और हिरण जैसे जानवरों की तस्वीर लगाई गई. इसके अलावा हीराकुड बांध (Hirakud Dam) और आर्यभट्ट सैटलाइट (Aryabhatta Satellite) को भी नोटों पर जगह दी गई. साल 1969 में महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर पहली बार उनके चित्र को भारतीय रुपये पर जगह मिली. इसमें गांधीजी को बैठे हुए दिखाया गया है और पीछे उनका सेवाग्राम आश्रम (Sevagram Ashram) दिख रहा है.
नोट पर इन लोगों के चित्र लगाने पर भी हो चुकी है चर्चा
साल 1987 में राजीव गांधी की सरकार ने 500 रुपये के नोट शुरू किए. पहली बार महात्मा गांधी को 500 के नोट पर जगह दी गई. इसके बाद आरबीआई ने 1996 में महात्मा गांधी सीरीज शुरू की. इसके साथ ही राष्ट्रपिता की तस्वीर हर नोट पर आ गई. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru), सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose), सरदार पटेल (Sardar Patel) के अलावा देवी लक्ष्मी (Lakshmi) और भगवान गणेश (Ganesha) को भी नोटों पर जगह देने की चर्चा उठ चुकी है.
ये भी पढ़ें
Samsung Strike: बड़े टकराव की ओर बढ़ रही सैमसंग की हड़ताल, पुलिस ने पकड़े 900 से ज्यादा कर्मचारी