तो पूरे देश में यहीं से होती है सोने की सप्लाई... क्या भारत के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट में सस्ता मिलता है सोना?
India's Largest Gold Market:

India's Largest Gold Market: भारत सहित दुनिया के तमाम देशों में सोना सबसे कीमती धातुओं में से एक है. सुरक्षित निवेश के रूप में इसकी मांग हमेशा से ही रही है. भारत हर साल बड़े पैमाने पर दूसरे देशों से सोना इम्पोर्ट करता है. सोने का इस्तेमाल कई जरूरी कामों में होता है. इससे गहने बनाए जाते हैं, कुछ सर्जरी, कनेक्टर, स्विच और माइक्रोचिप्स में भी इसे यूज किया जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि भारत का सबसे बड़ा गोल्ड मार्केट कहां है? जहां से पूरे देश में सोने की सप्लाई होती है. वैसे तो जलगांव और रतलाम में भी सोने के बाजार हैं. ये काफी मशहूर भी हैं, लेकिन इन्हें सबसे बड़े सोने के बाजार का खिताब नहीं दिया जा सकता.
कहां है देश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार?
देश का सबसे बड़ा सर्राफा बाजार मुंबई के झावेरी में है. इसके अलावा, केरल के त्रिशूर शहर को 'Gold Capital of India' के रूप में जाना जाता है.
कब और किसने बनाया झवेरी बाजार?
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित झवेरी बाजार को भारत का सबसे बड़ा सोने का बाजार माना जाता है. इसे पूरे एशिया का सबसे बड़ा सोने का बाजार भी कहा जाता है. मुंबई का झवेरी बाजार 160 साल से भी ज्यादा पुराना है. 1864 में मशहूर सर्राफा व्यापारी त्रिभुवनदास झवेरी ने इसकी शुरुआत की थी और इसीलिए इसे झवेरी बाजार के नाम से जाना जाता है.
क्या झवेरी में सस्ता मिलता है सोना?
झवेरी बाजार से देश के लगभग हर कोने में सोने गहनों की सप्लाई होती है. यहां बनाए गए गहने बेहतर क्वॉलिटी और शानदार डिजाइन के होते हैं. यहां हीरे का भी कारोबार होता है. आमतौर पर, झवेरी बाजार में थोक में सामानों की खरीदारी होती है. ऐसे में बड़ी मात्रा में खरीदारी के चलते कीमत भी कम पड़ती है, लेकिन रिटेल खरीद के लिए ऐसी कोई छूट नहीं है. यह मार्केट रेट्स पर बेस्ड होते हैं.
क्यों त्रिशूर को कहा जाता है 'गोल्ड कैपिटल'?
केरल के त्रिशूर को देश का 'गोल्ड कैपिटल' इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह शहर सोने के व्यापार और आभूषण निर्माण का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. त्रिशूर में कई कारखाने और कारीगर हैं, जो भारी मात्रा में सोने के आभूषण बनाते हैं. यह दक्षिण भारत में सोने के व्यापार के लिए एक प्रमुख केंद्र है. इसके अलावा, भारत के दूसरे अहम सोने के बाजारों में महाराष्ट्र का जलगांव, मध्य प्रदेश का रतलाम और दिल्ली का सर्राफा बाजार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
जीएसटी में सुधार का दिखने लगा असर... 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध, घी-पनीर और आईसक्रीम के भी दाम घटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















