जीएसटी में सुधार का दिखने लगा असर... 2 रुपये लीटर सस्ता हुआ दूध, घी-पनीर और आईसक्रीम के भी दाम घटे
GST 2.0: जीएसटी में सुधार के बाद मदर डेयरी पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इससे आने वाले समय में फेस्टिव सीजन के दौरान उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

GST 2.0: सरकार के किए गए जीएसटी सुधारों का असर चीरजों की कीमतों पर दिखना शुरू हो गया है. अब आप मदर डेयरी को ही ले लीजिए, जिसने फेस्टिव सीजन से पहले अपने उपभोक्ताओं को राहत दी है कंपनी ने पैकेज्ड दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. इसके तहत, 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दी गई है, जबकि 450 मिलीलीटर पैक की कीमत अब 33 रुपये की बजाय 32 रुपये होगी. कंपनी ने घी, पनीर, मक्खन और फ्लेवर्ड मिल्कशेक सहित अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतें भी कम कर दी है.
22 सितंबर से लागू होंगे नए रेट
मदर डेयरी ने 22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू होने से पहले कीमत में कमी का ऐलान किया है. भारत सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी में सुधार का ऐलान किया था. इसके चलते दूध, पनीर और मक्खन जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ कई दूसरी जरूरी चीजों की भी कीमत घट जाएगी. ऐसे में मदद डेयरी ने नए रेट्स लागू होने से पहले ही जीएसटी में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को दे दिया है.
मदर डेयरी ने दिया टैक्स का पूरा लाभ
मदर डेयरी ने कहा है कि वह आधिकारिक तौर पर जीएसटी लागू होने से पहले ही ग्राहकों को कम जीएसटी का 100 परसेंट लाभ दे रही है. कंपनी के ज्यादातर प्रोडक्ट या तो शून्य जीएसटी या सबसे निचले 5 परसेंट वाले स्लैब के तहत आते हैं, जिससे कीमतों में कटौती की जा सकी है. कंपनी की तरफ से उठाया गया यह कदम अपने ग्राहकों को सही कीमत पर सामान उपलब्ध कराने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

पनीर और मिल्कशेक की नई कीमत
दूध के साथ-साथ पनीर की कीमतों में भी कमी की गई है. पनीर का 200 ग्राम वाला पैक अब 95 रुपये की बजाय 92 रुपये में मिलेगा और 400 ग्राम का पैक 180 रुपये से घटकर 174 रुपये में मिलेगा. मलाई भी सस्ता हो गया है. 200 ग्राम का पैक अब 100 रुपये की बजाय 97 रुपये में मिलेगा. फ्लेवर्ड मिल्कशेक की कीमतों में भी थोड़ी गिरावट आई है. 180 मिलीलीटर का पैक अब 30 रुपये से घटकर 28 रुपये में मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
टाटा पावर से ऑर्डर मिलते ही स्टॉक पर अटक गई निवेशकों की नजर, इस एनर्जी कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















