चालू वित्त वर्ष में रत्न और आभूषण एक्सपोर्ट 10% बढ़ने की उम्मीद: जीजेईपीसी

नई दिल्ली: अमेरिका और यूरोप की मांग बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में रत्न और आभूषण यानी जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट 10 फीसदी बढ़ने की संभावना है. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद- जेम्स ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने यह अनुमान लगाया है.
जीजेईपीसी के चेयरमैन प्रवीण शंकर पांड्या ने कहा, ‘‘बाजारों में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. खास तौर से अमेरिका और कुछ हद तक यूरोप के बाजारों में सुधार दिखाई दे रहा है. इन बाजारों में मांग निकलने के मद्देनजर तराशे हीरों सहित रत्न और आभूषण निर्यात में 10 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है.’’ सरकारी आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-दिसंबर अवधि में कुल निर्यात 28.26 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.12 लाख करोड़ रुपये रहा था. कटे और तराशे हीरों का निर्यात इस अवधि में 13,499.76 करोड़ रुपये पर कमोबेश स्थिर रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 13,537.21 करोड़ रुपये रहा था.
पांड्या ने कहा सभी निगाहें डोनाल्ड ट्रंप पर हैं, जो कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं. ‘‘अर्थव्यवस्था में जब सुधार होगा तो रोजगार बढ़ेंगे और आभूषणों की मांग बढ़ेगी. यह पहले ही काफी बड़ा बाजार है, इसके और बड़ा होने की उम्मीद है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















