Stock Market Opening: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार
Share Market Update: कच्चे तेल के दामों में गिरावट के चलते इसस जुड़े कई सेक्टर्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. पेंट्स कंपनियों और ओएमसी के शेयरों तेजी है.

Stock Market Opening On 18th November 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का ये असर है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 107 अंकों की तेजी के साथ 61,858 अंकों पर खुला है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 18,382 अंकों पर खुला है. लेकिन बाजार अब सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स - निफ्टी लाल निशान में अब ट्रेड कर रहे.
सेक्टर्स का हाल
बाजार में आज बैंकिंग, आईटी, मेटल्स, एनर्जी, इंफ्रा सेक्टर के शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है तो ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 शेयरों में 22 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में 15 शेयर तेजी के साथ तो 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मिडकैप में गिरावट और स्मॉल कैप के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में इससे जुड़े सेक्टर्स के शेयरों में तेजी है. पेंट्स कंपनियों के शेयर और सरकारी तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में तेजी है उऩपर नजर डालें तो एशियन पेंट्स 0.96 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.83 फीसदी, इंफोसिस 0.70 फीसदी कोटक महिंद्रा 0.49 फीसदी, लार्सन 0.48 फीसदी, विप्रो 0.47 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.40 फीसदी, एचयूएल 0.35 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.34 फीसदी, आईटीसी 0.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरने वाले शेयर
गिरावट वाले शेयरों पर गौर करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.51 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.03 फीसदी, टाइटन कंपनी 0.82 फीसदी, नेस्ले 0.70 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.40 फीसदी, सन फार्मा 0.39 फीसदी, पावर ग्रिड 0.39 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.23 फीसदी, भारती एयरटेल 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























