अमेरिकी डॉलर के सामने धराशयी हुआ रुपया, अब यूएस-इंडिया ट्रेड डील से मजबूती की उम्मीद
Indian Currency: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 85.59 के स्तर पर आकर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की नीचे लुढ़क कर 96.70 पर आ गया.

Dollar vs Rupees: भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान पहले से ही कमजोर पड़े अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसा टूट गया. इसके बाद रुपया प्रति डॉलर की तुलना में 85.63 के लेवल पर आ गया है. इधर, भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील लगभग अंतिम चरण में पहुंचने के इंतजार में है, जिससे बाजार को एक उम्मीद बंध गई है.
रुपया पड़ा कमजोर
विदेशी मुद्रा कारोबारियों की मानें तो डॉलर सूचकांक प्रमुख समकक्ष मुद्राओं के मुकाबले भारी दबाव में बना हुआ है, क्योंकि व्यापारी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के नरम रुख वाले संकेतों पर विचार कर रहे हैं. इंटरबैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 85.59 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 85.63 प्रति डॉलर पर आ गया, जो एक दिन पहले के बंद हुए भाव से चार पैसे ज्यादा की गिरावट जाहिर कर रहा है.
एक दिन पहले रुपया मजबूत
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 85.59 के स्तर पर आकर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत की नीचे लुढ़क कर 96.70 पर आ गया.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.14 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. इधर, भारत और अमेरिका के दरम्यान व्यापार डील को लेकर मंगलवार को वाशिंगटन में छठे दिन भी गहन चर्चा हुई. बातचीत करीब करीब अंतिम चरण में पहुंच गई है और भारत ने अपने श्रम-प्रधान वस्तुओं के लिए अधिक बाजार पहुंच की मांग की है.
दूसरी तरफ, डोमेस्टिक स्टॉक में सेंसेक्स 41.24 अंक ऊपर चढ़कर 83,738.53 पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में इसमें गिरावट दर्ज हुई. जबकि निफ्टी 4.35 अंक टूटकर 25,537.45 पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,970.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















