ईरान-इजरायल सीजफायर से लगातार दूसरे दिन डॉलर के सामने रुपये ने दिखाया दम, इतने पैसे हुआ मजबूत
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा और विदेशी पूंजी की निकासी ने हालांकि स्थानीय मुद्रा के लाभ को सीमित कर दिया है.

Rupees vs Dollar: ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर की खबर और मीडिल ईस्ट में शांति के बाद एक तरफ जहां वैश्विक शेयर बाजार में शानदार देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ क्रूड ऑयल का भाव भी तेजी के साथ गिरा है. इस बीच अमेरिकी डॉलर के सामने अब भारतीय रुपया अपना दम दिखाने लगा है. बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले करीब 13 पैसे मजबूत हुआ. इसके बाद ये 85.92 प्रति डॉलर के लेवल पर पहुंच गया.
रुपये में मजबूती
विदेशी मुद्रा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा और विदेशी पूंजी की निकासी ने हालांकि स्थानीय मुद्रा के लाभ को सीमित कर दिया है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.00 प्रति डॉलर पर खुला और उसके बाद फिर 85.92 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की बढ़त को जाहिर करता है.
एक दिन पहले यानी मंगलवार को रुपया करीब पांच साल में सबसे अधिक एक दिन की बढ़त दर्ज करते हुए 73 पैसे चढ़कर 86.05 पर बंद हुआ था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 97.91 पर रहा.
शेयर बाजार में तेजी
हफ्ते के तीसरे कारोबार दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में BSE पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 426.79 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 82,481.90 के स्तर पर पहुंच गया. जबकि एनएसई पर निफ्टी-50 भी 123.25 प्वाइंट की बढ़त के साथ 25,167.60 अंक पर आ गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,266.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष मिशन से कितना कमाएंगे भारतीय अंतरिक्षा यात्री शुभांशु शुक्ला? जानिए जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























