ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच आज फिर सहमा रुपया, जानें डॉलर के मुकाबले कितना कमजोर होकर टूटा
Rupee Falls Against Dollar: ट्रंप की तरफ से टैरिफ को लगातार दुनियाभर के देशों के खिलाफ दी जा रही धमकियों के बीच रुपये हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 14 जुलाई 2025 को एक बार फिर कमजोर होकर 21 पैसे टूट गया.

Rupee vs Dollar: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से टैरिफ को लगातार दुनियाभर के देशों के खिलाफ दी जा रही धमकियों के बीच रुपया हफ्ते के पहले कारोबारी दिन 14 जुलाई 2025 को एक बार फिर से 21 पैसे कमजोर हो गया. अमेरिकी डॉलर में आयी जबरदस्त मजबूती और फॉरेन कैपिटल की निकासी के बीच सोमवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 17 पैसे नीचे गिरकर अमेरिकी डॉलर की तुलना 86.02 पर आ जाकर खुला.
डॉलर के आगे टूटा रुपया
फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिकी ट्रेड टैरिफ को लेकर बनी अनिश्चितताओं ने रुपये पर दबाव डाला. इंटरबैंकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 85.96 पर खुला, जो पिछले दिनों के बंद भाव की तुलना में 21 पैसे की बढ़त है. पिछले सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को रुपया कारोबार करते हुए डॉलर के मुकाबले 85.80 पर जाकर बंद हुआ था.
इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत उछलकर 97.93 पर आ गया. पिछले सत्र के दौरान ये 97.85 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था.
शेयर बाजार में गिरावट
इधर, डोमेस्टिक शेयर मार्केट में बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान सुबह 295.37 अंक लुढ़क कर 82,205.10 के स्तर पर आ गया. जबकि एनएसई पर निफ्टी 50 भी 71.4 अंक नीचे गिरकर 25,078.45 अंक पर पर आ गया.
दूसरी तरफ, इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे. उन्होंने शुद्ध रूप से 5,104.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जुलाई को यूरोपीय कमिशन के प्रसिडेंट उर्सुल वोन डे लेयन और मैक्सिको को प्रसिडेंट Claudia Sheinbaum को धमकी देते हुए 1 अगस्त के उनके ऊपर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार की आज हुई मिलीजुली शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक फिसला; निफ्टी 25100 के नीचे
Source: IOCL
























