FD News: बैंक FD में लॉकइन समय 5 साल से घटाकर 3 साल किया जाए, IBA ने वित्त मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव
Bank FD Lock-in: बैंकों की एफडी में ब्याज दरें लगातार घटी हैं और टैक्स सेविंग के लिहाज से भी ये आकर्षक साबित नहीं हो रही हैं तो निवेशक और साधनों की तरफ जा रहे हैं, इसलिए IBA ने ये कदम उठाया है.

FD News: बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को एक प्रस्ताव भेजा है. IBA ने कहा है कि बजट (Budget 2022) में इसके नियमों में बदलाव किया जाए. बैंक की एफडी (Bank FD) का लॉकइन समय 5 साल से घटाकर 3 साल किया जाए, जिसमें टैक्स की रियायत मिलनी चाहिए.
आईबीए ने कहा है कि बैंक एफडी का लॉकइन समय पांच साल से घटाकर 3 साल किया जाने और फिर इसे टैक्स के दायरे में लाने के बाद ही अन्य प्रोडक्ट की तुलना में FD आकर्षक हो पाएगा और निवेशक इस ऑप्शन को ज्यादा तरजीह दे पाएंगे.
टैक्स सेविंग FD में तीन साल का लॉक इन पीरीयड हो
आईबीए की मांग है कि टैक्स बचाने वाले बैंक FD में भी तीन साल का लॉक इन समय होना चाहिए. इससे बैंक में ज्यादा पैसा लोग रखेंगे जो कि पिछले कुछ साल में लगातार घट रहा है.
बैंक एफडी पर लगातार घट रहा है ब्याज
पिछले कुछ समय से लगातार बैंकों ने FD पर मिलने वाले ब्याज की दरें घटाई हैं और बड़े बैंक तो अब 5-6 फीसदी ही ब्याज देते हैं. ये 10 सालों के निचले स्तर पर आ चुकी हैं और इसके चलते अधिकांश निवेशक बैंक से अपना डिपॉजिट निकालकर शेयर बाजार में या म्यूचुअल फंडों में निवेश कर रहे हैं.
बैंक FD में पांच साल से ज्यादा निवेश पर ही मिलता है टैक्स छूट का फायदा
बैंक FD में पांच साल से ज्यादा के निवेश पर ही इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा मिलता है और इसमें भी सभी एफडी पर टैक्स का फायदा नहीं मिलता है. इस लिहाज से भी बैंकों की एफडी में अब निवेशक कम रुचि दिखा रहे हैं.
म्यूचुअल फंड की ELSS में क्यों हो रहा ज्यादा निवेश
म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ELSS में 3 साल का लॉक इन समय होता है और 3 साल के बाद पैसा निकालने पर सालाना 1.5 लाख रुपए की टैक्स छूट का फायदा मिलता है. एक साल में ELSS के निवेश पर एक लाख का फायदा मिलने वालों को इस पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. इस कारण से अब निवेशक म्यूचुअल फंड के ELSS में ज्यादा निवेश करने के प्रति आकर्षित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















