एक्सप्लोरर
GST काउंसिल ने दी खुशखबरीः इन चीजों पर घटा टैक्स, ये सामान हुए सस्ते
1/11

खाकरा जैसे स्नैक्स पर जीएसटी टैक्स स्लैब 12 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया गया है.
2/11

कोटा स्टोन समेत कुछ स्टोन्स को 28 फीसदी के टैक्स स्लैब से हटाकर18 फीसदी में ले आया गया है. जैसे मार्बल, ग्रेनाइट और दूसरे पत्थरों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा जो पहले 28 फीसदी था.
3/11

पढ़ने, लिखने की चीजों में से स्टेशनरी क्लिप्स को 28 फीसदी से 18 फीसदी के टैक्स में लाया गया है. इससे स्टेशनरी क्लिप्स सस्ते हो जाएंगे.
4/11

रबर वेस्ट के साथ-साथ मानव निर्मित धागे भी अब 18 फीसदी से 12 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ गए हैं. टेक्सटाइल सेक्टर को इससे बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है.
5/11

पंप में काम आने वाले पार्ट्स पर टैक्स को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है. सीधा 10 फीसदी टैक्स कम हो गया है.
6/11

प्लास्टिक वेस्ट का टैक्स12 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया गया है.
7/11

अनब्रांडेड या बिना ब्रांड वाली नमकीन 12 फीसदी से 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ गई है. इसका छोटे शहरों, कस्बों के लोगों को खासकर फायदा मिल सकता है.
8/11

डीजल इंजन के पार्ट्स 28 फीसदी से 18 फीसदी के टैक्स स्लैब में आ गए हैं.
9/11

अनब्रांडेड आयुर्वेदिक दवाओँ पर टैक्स स्लैब18 फीसदी था जिसे घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.
10/11

जीएसटी काउंसिल से आज छोटे व्यापारियों समेत आम जनता को बड़ी राहत मिली है. कई चीजों पर टैक्स घटाने का वित्त मंत्री ने एलान किया है.
11/11

कुल मिलाकर आज की जीएसटी काउंसल की बैठक से आम जनता के लिए अच्छी खबर आई है.
Published at : 06 Oct 2017 10:58 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















