सोमवार को गिरावट के बाद आज फिर सोने के दामों ने 50 हज़ार का आंकड़ा किया पार, कीमतों पर इन बातों का पड़ा असर
मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा सोना और चांदी (Gold and Silver Futures) की कीमतों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला है. जिसके मुताबिक MCX पर सोने का वायदा भाव 1.10% यानि 549 रुपये बढ़कर 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया

सोमवार को गोल्ड रेट(Gold Rate) में भारी गिरावट दर्ज होने के बाद आज मंगलवार को एक बार फिर सोना उछाल पर रहा. सोने की कीमतें आज 50 हज़ार रूपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई. मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा सोना और चांदी (Gold and Silver Futures) की कीमतों में मंगलवार को उछाल देखने को मिला है. जिसके मुताबिक MCX पर सोने का वायदा भाव 1.10% यानि 549 रुपये बढ़कर 50,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 2.11% यानि 1,276 रुपये से बढ़कर 62,130 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
IIFL Securities के संजीव भसीन ने मुंबई में एबीपी न्यूज़ को बताया - "जोखिम के रिस्क को कम करने के लिए गोल्ड हर किसी के पोर्टफोलियो में ज़रुर शामिल होना चाहिए. दीवाली से पहले इसकी कीमतों में गिरावट एक बेहतरीन मौका है"
वहीं कमोडिटीज रिसर्च, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी नवनीत दमानी की माने तो सोना इस बार $ 1860- 1915 की रेंज में हो सकता है और भारत में कीमतें 49,600-50,900 रुपये तक पहुंच सकती हैं.
कीमतों पर इन बातों का पड़ा असर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तकरीबन 5 फीसदी यानि 2500 रूपए तक की गिरावट आई थी. इसका कारण था अमेरिकी मेडिसिन कंपनी फाइजर (Pfizer) की तरफ से कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे क्लीनिकल ट्रायल के सफल रहने का ऐलान. निवेशकों ने इस ख़बर के आने के बाद ऐसे स्टॉक्स में निवेश किया जो इकोनॉमिक ग्रोथ से संबंधित था. लेकिन मंगलवार को अमेरिका सोने और चांदी की कीमतें कुछ संभलती दिखीं जिससे भारत में इसकी कीमतें बढ़ गई हैं. आज Spot Gold के रेट में 0.5 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज हुई है.
धनतेरस व दीवाली पर और बढ़ेगी कीमतें
इसी हफ्ते भारत में दीवाली का पर्व है. और इस त्यौहार के दौरान सोने की खपत में तेज़ी आती है. धनतेरस व दीवाली के दिन लोग जमकर सोने में निवेश करते हैं जिससे इसके दामों में तेज़ी आने की पूरी संभावना है. इंडिया बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार जैन का मानना है कि दिवाली तक सोने का भाव 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
Source: IOCL





















