रिजर्व बैंक गवर्नर के साथ बैठक के बाद वित्त मंत्री ने क्या दिए संकेत, जानकर खुश हो जाएंगे आप
Finance Minister Statement: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में खपत बढ़ना शुरू हो गया है. इस कारण इंडस्ट्री में डिमांड बढ़नी शुरू हो गई है. अब जल्दी ही बाजार में उछाल आएगी.

RBI Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि देश में खपत बढ़ना शुरू हो गया है. इस कारण इंडस्ट्री में डिमांड बढ़नी शुरू हो गई है. अब जल्दी ही बाजार में उछाल आएगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी और अधिक मजबूती की ओर बढ़ रही है. निर्मला सीतारमण बजट के बाद पारपंरिक तौर पर वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ होने वाली बैठक के मौके पर मीडिया को संबोधित कर रही थीं.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि रिजर्व बैंक और भारत सरकार दोनों मिलकर महंगाई घटाने और विकास दर बढ़ाने के मोर्चे पर साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के हाल के फैसलों से इंडियन इकोनॉमी को बहुत लाभ मिलेगा. रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि रिजर्व बैंक भारत सरकार की नीतियों के साथ है. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक के काम में भारत सरकार दखल नहीं देती है. रिजर्व बैंक और सरकार के बीच अच्छा समन्वय रहा है. इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद थे.
इकोनॉमी में बढ़ाई जाएगी लिक्विडिटी
रिजर्व बैंक ने यह संकेत भी दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो इकोनॉमी में और लिक्विडिटी बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इसका मतलब यह है कि रिजर्व बैंक मार्केट में कैश फ्लो बढ़ाने की कोशिश करेगा. रिजर्व बैंक की ओर से मॉनीटरी पॉलिसी का फ्लो बनाए रखने के कदमों की भी जानकारी दी गई.
कस्टम ड्यूटी में बदलाव के पीछे ग्लोबल फैक्टर नहीं
मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे साफ किया कि बेसिक कस्टम ड्यूटी में बदलाव के पीछे कोई ग्लोबल फैक्टर नहीं है. पिछले दो साल से इस पर काम चल रहा था. उन्होंने कहा कि हम इंडस्ट्री की जरूरत के अनुसार टैरिफ प्रोटेक्शन देंगे. इंडस्ट्री लीडर से इस बारे में बात चलती रहती है.
ये भी पढ़ें:
Asmita Patel: SEBI के पिंजड़े में आई शेयर बाजार की ‘She Wolf’, कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















