Asmita Patel: SEBI के पिंजड़े में आई शेयर बाजार की ‘She Wolf’, कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
कैपिटल मार्केट की शी वुल्फ कही जाने वाली अस्मिता पटेल पर सेबी की कार्रवाई हुई है. अनरजिस्टर्ड फाइनेंशिल एडवाइजरी सर्विस से अस्मिता के कमाए 53 करोड़ 67 लाख रुपये सेबी ने जब्त कर लिए हैं.

भारत में कैपिटल मार्केट की शी वुल्फ यानी कही जाने वाली अस्मिता पटेल पर सेबी का एक्शन हुआ है. अस्मिता पटेल के खिलाफ आरोप है कि वह शेयर मार्केटिंग का ट्रेनिंग स्कूल चलाने के नाम अनरजिस्टर्ड फाइनेंशिल एडवाइजरी सर्विस चला रही थीं. उसकी जाल में फंसे निवेशक करोड़ों गंवा बैठे हैं. निवेशको से कमाए 53 करोड़ 67 लाख रुपये भारत की शेयर बाजार की मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जब्त कर लिए हैं.
अस्मिता पटेल के कमाए बाकी पैसे भी सेबी की रडार पर हैं. इस बारे में कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि इस पैसे को भी क्यों नहीं जब्त कर लिया जाय. साथ ही यह कहां से कमाया, इसका स्रोत भी अस्मिता पटेल से बताने के लिए कहा गया है. अस्मिता पटेल और उसके पति जितेश पटेल के शेयर बाजार में कारोबार करने पर भी सेबी ने रोक लगा दी है.
यूट्यूब चैनल चलाकर पहले नाम कमाया
ऑप्शंस क्वीन के नाम से जानी जाने वाली अस्मिता पटेल शेयर बाजार और ऑप्शंस ट्रेडिंग पर यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इस यूट्यूब चैनल के पांच लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 2.80 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा वह अस्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक ट्रेनिंग स्कूल भी चलाती है. सेबी का आरोप है कि अस्मिता इसी स्कूल की आड़ में धोखाधडी कर रही थी. अनरजिस्टर्ड एडवाइजरी सर्विस से कमाया गया पैसा इसी स्कूल के नाम से कमाया दिखाकर अस्मिता अपने गैरकानूनी धंधे के बारे में लंबे समय से सेबी को चकमा दे रही थी.
30 लाख रुपये से तीन करोड़ कमाने का दिखाती थी सपना
अस्मिता पटेल के स्टॉक ट्रेडिंग एजुकेशन प्रोग्राम में शेयर मार्केटिंग सीखने के लिए सात लाख रुपये तक की भारी फीस वसूली जाती थी. इस कोर्स के जरिए लोगों को 30 लाख रुपये लगाकर तीन करोड़ तक कमाने का सपना दिखाया जाता था. अस्मिता के मुंह से ऐसा सुनकर पैसा लगाने वालों ने भारी नुकसान उठाया. बाद में निवेशकों को अहसास हुआ कि वे फर्जी स्कीम के शिकार हो गए हैं, हारकर सभी ने सेबी से शिकायत की. सेबी की जांच में अस्मिता पटेल के कारनामों का खुलासा हो गया.
Source: IOCL























