Dixon Technologies: शानदार नतीजों के बावजूद 2400 रुपये से ज्यादा गिर गया ये मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज हाउस अभी भी बुलिश
Dixon Technologies Stock Price: Dixon Technologies का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी स्टॉक में तेज गिरावट के बाद घटकर 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे 91000 करोड़ रुपये के करीब आ गया है.

Dixon Technologies Share: जोमैटो के समान निवेशकों का चेहता इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी जोरदार गिरावट आई है. करीब 14 फीसदी की बड़ी गिरावट या 24242 रुपये गिरकर 15130 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का है जो पिछले सत्र में 17554 रुपये पर क्लोज हुआ था.
क्यों गिरा Dixon Technologies
20 जनवरी 2025 को Dixon Technologies को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 124 फीसदी के उछाल के साथ 217 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 97 करोड़ रुपया रहा था. ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर तीसरी तिमाही में 10461 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 4821 करोड़ रुपये रहा था. इस शानदार नतीजों के बाद भी स्टॉक में मुनाफावसूली देखी जा रही है.
एक लाख करोड़ के नीचे आ गया मार्केट कैप
मंगलवार 21 जनवरी 2025 को Dixon Technologies के शेयरधारकों के लिए अमंगल साबित हो रहा है स्टॉक करीब 13.80 फीसदी की गिरावट के साथ 15130 रुपये पर आ गया है. पिछले कारोबारी सत्र में स्टॉक 17554 रुपये पर क्लोज हुआ था.
Dixon Technologies का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी स्टॉक में तेज गिरावट के बाद घटकर 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया है. स्टॉक में बड़ी गिरावट के बाद भी ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 20500 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेशकों को खरीदने की सलाह दी है.
मल्टीबैगर है Dixon Technologies
Dixon Technologies का स्टॉक भी एक मल्टीबैगर शेयर है और इसने अपने निवेशकों को बीते कुछ वर्षों में बंपर रिटर्न दिया है. पिछले 5 वर्षों में कंपनी के स्टॉक में 1740 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है जबकि दो सालों में 335 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल में 150 फीसदी से ज्यादा स्टॉक में तेजी आई है. हालांकि साल 2025 के पहले महीने में स्टॉक में 15 फीसदी की गिरावट आई है. और अपने हाई 19148 रुपये से स्टॉक 21 फीसदी नीचे गिर चुका है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















