नोटबंदी के बाद मांग में 30 फीसदी की गिरावट: रेमंड

मुंबई: गारमेंट और फैब्रिक सेक्टर की प्रमुख कंपनी रेमंड ने आज कहा कि पिछले महीने सरकार द्वारा की गई नोटबंदी की घोषणा के बाद से मांग में करीब 30 फीसदी की कमी आई है. हालांकि, कंपनी ने उम्मीद जताई कि अगले साल से स्थिति में सुधार होगा.
रेमंड के मुख्य कार्यकारी संजय बहल ने कहा, ‘‘नोटबंदी के बाद हमारी मांग में करीब 30 फीसदी की कमी आई है. यह घोषणा ऐसे समय की गई जबकि शादी विवाह का सीजन चल रहा था.’’ उन्होंने कहा कि लिक्विडिटी में भी कमी आई है. 80 फीसदी से ज्यादा कपड़ा कारोबार कैश आधारित है. हालांकि, अगले साल से स्थिति में सुधार आने की उम्मीद है.
संजय बहल ने कहा कि एक अन्य प्रमुख असर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का देखने को मिलेगा. ‘‘गारमेंट सेक्टर काफी हद तक असंगठित है तो जीएसटी से इसे औपचारिक करने में मदद मिलेगी. जीएसटी आने के बाद कपड़ा व्यापारियों के लिए टैक्स की दरों का खाका साफ होने से सेक्टर के कामकाज में पारदर्शिता आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























