1407 करोड़ रुपये में Ecom Express को खरीदने जा रही है Delhivery, लॉजिस्टिक सेक्टर में बढ़ी हलचल
Delhivery acquire Ecom Express: 19,200 करोड़ रुपये की कंपनी डेल्हीवरी करीब 1,400 करोड़ में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड में लगभग 99.4 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने जा रही है.

Delhivery accuire Ecom Express: लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी डेल्हीवरी अपने बिजनेस का दायरा बढ़ाते हुए करीब 1,400 करोड़ रुपये में ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड को खरीदने जा रही है. कंपनी ने 5 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी. कंपनी के बोर्ड की तरफ से शेयर परचेज एग्रीमेंट के एक्जीक्यूशन को मंजूरी दे दी गई है और डेफिनिटिव एग्रीमेंट भी साइन हो चुका है.
कंपनी ने इतनी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी
कंपनी ने जानकारी दी कि बोर्ड ने ईकॉम एक्सप्रेस के लगभग 99.4 परसेंट हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है. इसी के साथ ईकॉम एक्सप्रेस अब डेल्हीवरी की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी. यह अधिग्रहण एक ऐसे समय में होने जा रहा है जब ईकॉम एक्सप्रेस कई परेशानियों का सामना कर रही है.
अगस्त 2024 में लगभग 2,600 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य रखते हुए ईकॉम एक्सप्रेस ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए ड्राफ्ट फाइल किया था. इस दौरान ईकॉम एक्सप्रेस के फाइल किए हुए DRHP को लेकर डेल्हीवरी में आरोप लगाया कि इसमें प्रॉफिटेबिलिटी, शिपमेंट वॉल्यूम और कैपेसिटी को लेकर दोनों कंपनियों के आंकड़े गलत दिए गए हैं.
इन सबके चलते ईकॉम एक्सप्रेस के आईपीओ को बाद में टाल दिया गया. इसके अलावा, कॉस्ट कटिंग के लिए कंपनी ने 500 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की. कंपनी के कई डिलीवरी सेंटर और हब बंद कर दिए गए.
शेयर मार्केट का हाल
इस खबर का असर कल यानी की सोमवार को कारोबारी सेशन के दौरान डेल्हीवरी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है. बीते शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1.86 परसेंट की गिरावट के साथ डेल्हीवरी के शेयर का बंद भाव 258 रुपये रहा. कंपनी के शेयर ने पिछले एक हफ्ते में 1 परसेंट का रिटर्न दिया है. जबकि 1 महीने में 4 परसेंट तक का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. हालांकि, बीते 3 महीने में कंपनी के शेयर प्राइस में 24 परसेंट तक की बड़ी गिरावट भी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:
अमेरिका ने उड़ाई ग्लोबल ट्रेड के नियमों की धज्जियां, शुरू हुई 10 परसेंट बेसलाइन टैरिफ की वसूली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















