Corporate Holi Gifts: होली पर अपने टीम मेंबर्स को दें ये यूनिक गिफ्ट्स, बजट फ्रेंडली होने के साथ टिकाऊ भी
Holi 2025: होली का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है. इस दौरान आप अपने टीम मेंबर्स या ऑफिस कलिग को कुछ ट्रेंडी गिफ्ट्स देकर उनकी होली को और स्पेशल बना सकते हैं और टीम स्पिरीट को भी बढ़ा सकते हैं.

Holi 2025: होली का त्योहार आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसे कॉर्पोरेट गिफ्ट आईडियाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपनी टीम मेंबर्स को देकर उन्हें खुश करने के साथ ही आपस में बॉन्डिंग बढ़ा सकते हैं.
कस्टमाइज्ड गिफ्ट आईटम
कस्टम स्वैग किट में टी-शर्ट, मग, बैग जैसे ही ट्रेंडी आइटम्स चुन सकते हैं. आप चाहे तो इन पर होली से जुड़ा लोगो या ग्राफिक्स भी बनवा सकते हैं. इस तरह की चीजें काम में भी आती है और उत्सव का माहौल भी बना रहता है.
कस्टम होली टी-शर्ट
होली के मौके पर कस्टम टी-शर्ट गिफ्ट देने का भी चलन है. आप इन्हें कंपनी के लोगो व होली के ग्राफिक्स के साथ डिजाइन कर सकते हैं. इससे ब्रांड का प्रोमोशन भी होता है और होली के त्योहार के लिहाज से यह एक परफेक्ट गिफ्ट भी है.
पर्सनलाइज्ड मग
पर्सनलाइज्ड मग भी होली गिफ्ट के तौर पर एक शानदार विकल्प है. ऑफिस में ब्रेक के दौरान चाय और कॉफी की चुस्कियों के साथ आप होली के दौरान की गई मस्ती भरी यादों को ताजा कर सकते हैं. ये टिकाऊ भी होते हैं इसलिए अगर आप अपनी पुरानी कंपनी छोड़ भी दें, तो इसकी यादें आपके साथ लंबे समय तक बनी रहेंगी.
बैगपैक
आप चाहे तो अपने टीम मेंबर्स या एम्प्लॉइज को बैगपेक भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये भी ट्रेंडी होने के साथ टिकाऊ होते हैं और यह अक्सर काम में आने वाली भी चीज है.
ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट सेट
ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट सेट का ऑप्शन भी होली के लिए बढ़िया है. इससे सेहत भी बनी रहती है और होली की वाइव भी बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















