चंदा कोचर ने खुद को फिक्की के कार्यक्रम से किया अलगः राष्ट्रपति करने वाले थे सम्मानित
चंदा कोचर 5 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर थीं और सभी दस्तावेजों में उनका नाम प्रमुखता से लिया गया था.

नई दिल्लीः आईसीआईसीआई बैंक की सीएमडी चंदा कोचर को लेकर नई खबर सामने आई है. चंदा कोचर ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के सालाना कार्यक्रम से अपना नाम वापस ले लिया है जहां उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करने वाले थे. आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वीडियोकॉन समूह को दिए गए 3250 करोड़ रुपये के लोन के मामले में विवाद होने के बाद चंदा कोचर ने ये फैसला लिया है.
चंदा कोचर 5 अप्रैल को होने वाले इस कार्यक्रम की गेस्ट ऑफ ऑनर थीं और सभी दस्तावेजों में उनका नाम प्रमुखता से लिया गया था. अब जब उन्होंने ऐन मौके पर अपना नाम वापस ले लिया है तो इसके बाद फिक्की ने नया शेड्यूल तैयार किया है जिसमें चंदा कोचर का नाम शामिल नहीं है.
एफएलओ इंडस्ट्री असोसिएशन, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री का विमिन बिजनस विंग है.
दरअसल चंदा कोचर के पति दीपक कोचर के वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के साथ कारोबारी रिश्ते होने के चलते उन्हें 3250 करोड़ रुपये का लोन दिया गया जो विवादों के घेरे में आ गया है. चंदा कोचर का नाम भी इस मामले में लिया जा रहा है.
उधर आयकर विभाग ने आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को वीडियोकॉन बैंक लोन के सिलसिले में नोटिस जारी कर दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























