बजट 2019: वित्त मंत्री से महिलाओं की मांग, दिलाएं महंगी रसोई से लेकर, बढ़ी हुई GST दरों से मुक्ति
वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण जल्द ही मोदी सरकार 2 के कार्यकाल का पहला आम बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट को लेकर महिलाओं की मांग है कि वित्त मंत्री उन्हें महंगी रसोई और बढ़ी हुई GST दरों से छुटकारा दिलाएं.

नई दिल्ली: मोदी सरकार जल्द ही अपने दूसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट पेश करने वाली है. जहां मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में वित्त मंत्रालय का जिम्मा अरुण जेटली के हाथ में था, वहीं इस बार इसकी जिम्मेदारियां निर्माला सीतारमण संभाल रही हैं. अब जबकि वित्त मंत्रालय की कमान एक महिला के हाथ में है, तो महिलाओं को उम्मीद है कि वो इस बजट में घरेलू जरूरतों को जरूर ध्यान रखेंगी.
GST दरों को कम करने की मांग
मोदी सरकार 2 के इस बजट से आम महिलाओं को क्या उम्मीद है इसे लेकर एबीपी न्यूज़ ने कुछ महिलाओं से बात की. सूरत में काम करने वाली ज्योति महंगी जीएसटी दरों से काफी नाराज नजर आईं. उन्होंने सरकार से मांग की कि जीएसटी की दरों को कम किया जाना चाहिए.
ज्योति का कहना था कि आज की महंगाई के दौर में बढ़ी हुई जीएसटी दरों के कारण सब्जियों से लेकर स्कूल की फीस तक सब कुछ महंगा हो गया है. जिसके कारण लोगों को गुजारा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस तरफ ध्यान देते हुए सरकार को जीएसटी की दरों में कमी करनी चाहिए.
रसोई के सामान और शिक्षा पर दिया जाए खास ध्यान
वहीं दिल्ली में नौकरी करने वाली पुष्पा का कहना है कि रसोई के सामान को बजट के अंदर लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि रसोई का सामान हर किसी के लिए जरूरी होता है, तो कम से कम इसे तो बजट के अंदर होना चाहिए.
रायपुर के स्कूल फैशन डिजाइनिंग की HOD परविंदर कौर ने कहा कि इस बार शिक्षा के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए. क्योंकि जब पढ़े लिखे लोग सामने आएंगे, तभी भारत की अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी.
बता दें कि केंद्र सरकार पांच जुलाई को आम बजट पेश करने वाली है. इससे पहले फरवरी में मोदी सरकार 1 ने अंतरिम बजट पेश किया था. इस बार पहली दफा वित्त मंत्री बनीं निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी और इससे लोगों को काफी उम्मीदें हैं. विभिन्न वर्गों के लोगों की सरकार से आस है कि वह इस बजट में प्रगतिशील आर्थिक सुधारों के प्रावधान करेगी, जिन्हें जमीन पर उतारने के लिए उसके पास पांच साल का पर्याप्त वक्त होगा.
राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान ने कांग्रेस पर अपने आरोपों को दोहराया, पीएम मोदी के बयान की पुष्टि की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















