एक क्लिक और ब्लिंकिट घर पर पहुंचा जाएगा 'संगम जल', लेकिन कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर जो संगम जल बेच रहा है, उसके 100ML बोतल की कीमत 69 रुपए है. प्रोडक्ट के मुताबिक, यह जल गंगा और यमुना के संगम का है. यानी वही जगह जहां लोग स्नान करने के लिए परेशान रहते हैं.

महाकुंभ जाने के लिए अभी भी ट्रेनों में भीड़ ठसाठस भरी हुई है. लोग किसी भी तरह से संगम में गंगा स्नान करना चाहते हैं. ऐसे में, जो लोग प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट गंगा जल लेकर आया है. यानी कुछ रुपये दीजिए, गंगा जल आपके घर तक 15 मिनट में पहुंच जाएगा.
कितने का है संगम जल
ब्लिंकिट अपने प्लेटफॉर्म पर जो संगम जल बेच रहा है, उसके 100 मिलीलीटर बोतल की कीमत 69 रुपए है. प्रोडक्ट के मुताबिक, यह जल गंगा और यमुना के संगम का है. यानी वही जगह जहां लोग स्नान करने के लिए परेशान रहते हैं. माना जाता है कि इसी जगह सरस्वती नदी का भी पानी इन नदियों के जल में मिलता है. यही वजह है कि इसे संगम कहा जाता है.
धार्मिक प्रोडक्ट का बिजनेस नया नहीं
भारत में धार्मिक प्रोडक्ट आधारित बिजनेस कोई नई बात नहीं है. लोगों में एक ओर जहां इसे खरीदने की दिलचस्पी दिख रही है, वहीं कई लोग इसे संदेह की नजर से देख रहे हैं. सवाल ये भी उठता है कि क्या ये सचमुच संगम जल है या सिर्फ एक स्मार्ट मार्केटिंग मूव.
Gangajal delivered in 10 mins :-D
— Bunny Punia (@BunnyPunia) February 21, 2025
India - the land of ideas!
So Blinkit is now selling "MahaKumbh Triveni Sangam Gangajal by ServDharm"
Would you buy it ;-) @letsblinkit pic.twitter.com/2iQkKCFPf6
धार्मिक भावनाओं से जुड़े उत्पादों को बेचना कोई नयी बात नहीं है, लेकिन जब भी बाजार में ऐसे उत्पाद आते हैं तो लोग अपने-अपने तरीके से प्रक्रिया देते हैं. कई लोग इसे अच्छी सुविधा मान रहे हैं तो कई लोग इसे धर्म के नाम पर बिजनेस करार दे रहे हैं. हालांकि, पहले भी कई कंपनियां गंगा जल, प्रसाद और अन्य धार्मिक वस्तुएं ऑनलाइन बेच चुकी हैं. लेकिन ब्लिंकिट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इसमें उतरना यह दिखाता है कि इसमें मुनाफा कितना ज्यादा है.
काफी महंगा है गंगा जल
जहां, एक लीटर मिनरल वॉटर 20 रुपए का होता है, वहीं ब्लिंकिट 100 मिलीलीटर संगम जल 69 रुपए में बेच रहा है. यानी की एक लीटर संगम जल 690 रुपए का पड़ेगा, जो मिनरल वॉटर के तुलना में काफी महंगा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग ब्लिंकिट को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Source: IOCL






















