Diwali Discount: दीवाली पर आई बड़ी खुशखबरी, हवाई किराए में भारी गिरावट से घर जाना हुआ आसान
Airfares: रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे शहरों के बीच का हवाई किराया पिछले साल के मुकाबले तेजी से नीचे गया है. इसके बावजूद कुछ रूट ऐसे भी हैं, जहां किराया तेजी से बढ़ा है.
Airfares: हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान एयरलाइन अपने किराए में तेजी से इजाफा करती हैं. कई बार तो त्योहारों के नजदीक लोगों को दोगुने से ज्यादा किराए पर यात्रा करनी पड़ती थी. मगर, इस बार हवाई किराए में जबरदस्त कमी आई है. इसे सभी हवाई यात्रियों के लिए दीवाली (Diwali) गिफ्ट माना जा रहा है. ऑयल कीमतों में आई गिरावट का लाभ अब एयर पैसेंजर को मिलने लगा है. साथ ही कई एयरलाइन की पैसेंजर कैपेसिटी में इजाफे का फायदा भी अब यात्रियों को मिल रहा है. विभिन्न रूट पर एयरफेयर लगभग 25 फीसदी कम हो चुका है.
घरेलू रूट्स पर हवाई किराया 20 से 25 फीसदी घटा
ट्रेवल पोर्टल इक्सिगो (Ixigo) की एक रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू रूट्स पर हवाई किराया 20 से 25 फीसदी घटा है. यह किराया एक तरफ से यात्रा के लिए घटा है. कंपनी ने एक महीने पहले की बुकिंग के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा किराया बेंगलुरु-कोलकाता रूट पर घटा है. पिछले साल इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट 10,195 रुपये की थी. इस साल सिर्फ 6,319 रुपये में आप यात्रा कर सकते हैं. इस तरह से इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट के रेट पिछले साल के मुकाबले करीब 38 फीसदी घटे हैं.
बड़े शहरों के बीच का किराया 30 से ज्यादा कम हुआ
इसके अलावा चेन्नई से कोलकाता रूट पर हवाई किराया करीब 36 फीसदी कम हुआ है. यहां पिछले साल जो फ्लाइट 8,725 रुपये की पड़ रही थी, वह इस साल सिर्फ 5,604 रुपये की है. मुंबई से दिल्ली के बीच भी किराया करीब 34 फीसदी कम हुआ है. पिछले साल इन दोनों शहरों के बीच फ्लाइट का किराया 8,788 रुपये था, जो कि अब 5,762 रुपये रहा गया है. उधर, दिल्ली से उदयपुर के बीच का किराया 11,296 रुपये से कम होकर अब 7,469 रुपये रहा गया है. इसमें पिछले साल के मुकाबले करीब 34 फीसदी की गिरावट देखी गई है. दिल्ली-कोलकाता, हैदराबाद-दिल्ली और दिल्ली-श्रीनगर रूट पर किराया करीब 32 फीसदी घटा है.
इन रूट पर एयरफेयर में आई जबरदस्त उछाल
इक्सिगो के ग्रुप सीईओ अलोक बाजपेयी (Aloke Bajpai) के अनुसार, पिछले साल गो फर्स्ट एयरलाइन (Go First Airline) इसी समय ठप हो गई थी. साथ ही पिछले साल के मुकाबले ऑयल प्राइस भी करीब 15 फीसदी कम हैं. इस गिरावट के बावजूद कुछ रूट ऐसे भी हैं, जहां किराया तेजी से बढ़ा भी है. इनमें अहमदाबाद-दिल्ली रूट पर किराए में 34 फीसदी की उछाल है. पिछले साल जहां लोगों को इस रूट पर टिकट के लिए 6,533 रुपये खर्च करने पड़े थे वहीं, इस बार उन्हें 8,758 रुपये में टिकट मिल रहा है. इसके अलावा मुंबई-देहरादून रूट पर किराया 11,710 रुपये से बढ़कर 15,527 रुपये हो चुका है. इसमें करीब 33 फीसदी की उछाल है.
ये भी पढ़ें