एयर इंडिया ने अमेरिका जा रहे यात्रियों पर हैंडबैग में ‘पाउडर’ जैसे पदार्थ ले जाने पर लगाई रोक
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा अमेरिका के गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने लगाई गई पाबंदियों के चलते किया गया है. अमेरिका ने यह पाबंदियां आतंकवादियों द्वारा विकसित की गई नयी तकनीकों के चलते लगायी हैं.

नई दिल्ली: सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने अमेरिका की यात्रा करने वाले यात्रियों के हैंडबैग में पाउडर जैसे पदार्थ ले जाने पर रोक लगा दी है. इनमें चीनी , कॉफी और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स मैटिरियल शामिल है.
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि ऐसा अमेरिका के गृह मंत्रालय द्वारा पिछले महीने लगाई गई पाबंदियों के चलते किया गया है. अमेरिका ने यह पाबंदियां आतंकवादियों द्वारा विकसित की गई नयी तकनीकों के चलते लगायी हैं.
आपको बता दें कि एयर इंडिया इकलौती ऐसी भारतीय कंपनी है जो दिल्ली और मुंबई से न्यूयॉर्क , नेवार्क , शिकागो , वाशिंगटन डीसी और सैन फ्रांसिस्को के लिए सीधी उड़ान का परिचालन करती है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसने अपनी उड़ानों में इन निर्देशों का परिचालन शुरु कर दिया है.
एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए गाइडलाइंस दी हैं कि हैंडबैग या केबिन में साथ ले जाने वाले बैग में किसी तरह का पाउडर और पाउडर जैसे पदार्थ की 350 मिलीमीटक मात्रा या उससे अधिक मात्रा ले जाने पर रोक है. इसमें आटा , चीनी , कॉफी , मसाले और सौंदर्य प्रसाधन सामग्री शामिल है.
अब भारत में खुलेगी बैंक ऑफ चाइना की शाखा
सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण 27 जुलाई को, भारत के सभी हिस्सों से दिखाई देगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















