एक्सप्लोरर
IN PICS: मुंबई पहुंचते ही एयरपोर्ट पर तनुश्री से जुड़े सवालों से घिरे नाना पाटेकर, कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
1/14

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप झेल रहे दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर मुंबई लौट आए हैं. नाना बीते कुछ दिनों से अपनी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग के लिए राजस्थान के जैसेलमेर में थे. आज वो अपने हिस्से की शूटिंग पूरी करने के बाद मुंबई लौटे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
2/14

जोधपुर एयरपोर्ट पर चुप्पी साधे रहने वाले नाना पाटेकर ने मुंबई एयरपोर्ट पर मजबूर होकर पत्रकारों के सवाल पर अपनी ज़ुबान खोली. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
3/14

मुंबई लौटते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने नाना पाटेकर को घेर लिया और तनुश्री के लगाए आरोपों पर उनसे जवाब मांगने लगे. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
4/14

एयरपोर्ट पर लम्बे समय से इंतजार कर रही मीडिया ने उन्हें घेर लिया, मगर नाना पाटेकर ने इस मसले पर बड़ी मुश्किल से अपनी चुप्पी तोड़ी और बार बार पूछने पर कहा, "10 साल पहले मैं इस बारे में बात कर चुका हूं. जो झूठ है, वो झूठ है." (तस्वीर: मानव मंगलनी)
5/14

तनुश्री दत्ता के तमाम आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखे जाने के सवाल पर नाना पाटेकर ने बस इतना कहा, "जल्द ही रखूंगा." (तस्वीर: मानव मंगलनी)
6/14

सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है, वहीं शक्ति कपूर ने इस मामले से जुड़े सवाल पर मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया था. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
7/14

हालांकि कुछ बड़े सितारे इस मामले पर ज़ुबान खोलने से बचते नज़र आए. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
8/14

फरहान अख्तर, सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा जैसी कलाकारों ने तनुश्री के समर्थन में आवाज़ उठाई है. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
9/14

आपको बता दें कि 10 साल पहले नाना पाटेकर पर तनुश्री ने सेट पर अपने साथ हुए खराब बर्ताव का इल्जाम लगाया था, तो नाना पाटेकर ने उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तनुश्री के तमाम इल्जामों को खारिज करते हुए तनुश्री को "अपनी बेटी जैसी" बताया था. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
10/14

आपको बता दें कि तनुश्री के इन आरोपों के बाद बॉलीवुड से उन्हें खूब समर्थन मिला है. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
11/14

गौरतलब है कि मुंबई के एक अखबार को जैसलमेर से फोन पर दिये एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर ने कहा था कि वो जैसलमेर में हो रही 'हाउसफुल 4' की शूटिंग खत्म करके मुंबई लौटेंगे और आते ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तनुश्री के सभी आरोपों और मीडिया के सवालों के जवाब देंगे. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
12/14

बाद में उनके वकील राजेंद्र शिरोड़कर ने तनुश्री दत्ता को अवमानना का नोटिस भेजते हुए लगाये गये तमाम इल्जामों के लिए बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
13/14

उन्होंने बस इतना कहा था कि वो तनुश्री दत्ता को एक लीगल नोटिस भेजेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
14/14

मगर 10 साल बाद तनुश्री दत्ता द्वारा अपने आरोपों को दोहराये जाने के बाद से नाना पाटेकर ने अभी तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी थी. (तस्वीर: मानव मंगलनी)
Published at : 06 Oct 2018 06:26 PM (IST)
View More
Source: IOCL























