एक्सप्लोरर
पत्नी गौरी के साथ श्लोका-आकाश की सगाई में पहुंचे शाहरुख खान, खास अंदाज में दिए पोज
1/19

आकाश अंबानी की चाची नीता अंबानी भी इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. (Photo: Fotocorp)
2/19

पत्नी अंजलि के साथ पार्टी में शिरकत करने जाते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर. (Photo: Fotocorp)
3/19

रणबीर कपूर इस पार्टी में शिरकत करते के बाद अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी पहुंचे. (Photo: Fotocorp)
4/19

डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा पत्नी संग इस पार्टी में पहुंचे. (Photo: Fotocorp)
5/19

अंबानी के घर हुए इस इवेंट में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर भी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. (Photo: Fotocorp)
6/19

सभी का अभिवादन करतीं आलिया भट्ट. (Photo: Fotocorp)
7/19

अभिनेत्री आलिया भट्ट पिंक साड़ी में इस इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं. (Photo: Fotocorp)
8/19

आउटफिट्स से लेकर दोनों की केमेस्ट्री पर सभी की नजरें थम गईं. (Photo: Fotocorp)
9/19

श्लोका और आकाश पार्टी में कुछ इस खूबसूरत अंदाज में नजर आए. (Photo: Fotocorp)
10/19

प्रियंका चोपड़ा इस पार्टी में ब्वॉयफ्रेंड के साथ देसी लुक में जलवे बिखेरती दिखाई दीं. (Photo: Fotocorp)
11/19

तस्वीरों से साफ है कि शाहरुख खान को यूं ही नहीं रोमांस का किंग कहा जाता है. आगे की स्लाइड्स में देखिए आकाश-श्लोका की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए सितारों की तस्वीरें...(Photo: Fotocorp)
12/19

शाहरुख सुहाना या अबराम किसी को भी इस पार्टी में नहीं लाए थे. (Photo: Fotocorp)
13/19

हालांकि इस दौरान फैंस सुहाना को काफी मिस कर रहे हैं. (Photo: Fotocorp)
14/19

शाहरुख अक्सर ही अंबानी की पार्टीज में नजर आते हैं. (Photo: Fotocorp)
15/19

बता दें कि शाहरुख और गौरी के अंबानी परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. (Photo: Fotocorp)
16/19

शाहरुख और गौरी दोनों की ब्लैक कलर के आउटफिट्स में परफेक्ट लग रहे थे. (Photo: Fotocorp)
17/19

तस्वीरों में शाहरुख और गौरी की हॉट केमिस्ट्र साफ देखी जा सकती है. (Photo: Fotocorp)
18/19

इस दौरान शाहरुख और गौरी ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. (Photo: Fotocorp)
19/19

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान कल देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट पार्टी में पत्नी गौरी के साथ पहुंचे. इस दौरान उनकी कई सारी खूबसूरत तस्वीर सामने आई हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स का रुख करके देख सकते हैं. (Photo: Fotocorp)
Published at : 29 Jun 2018 09:31 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















