एक्सप्लोरर
बेटी मीशा और बेटे ज़ेन कपूर के साथ हॉलीडे के लिए रवाना शाहिद और मीरा कपूर, देखें तस्वीरें
1/12

शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हो गया है.
2/12

(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
3/12

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर ही शाहिद ने बताया था कि वो बेटे जेन का डायपर भी बदलते हैं.
4/12

एक सवाल पर शाहिद ने कहा था, “फिलहाल तो मैं कैरक्टर में घुसने के लिए अपने बेटे ज़ेन के डायपर बदलता रहता हूं. बच्चे के डायपर बदलने की यह क्रिया मुझे कैरक्टर में घुसने में सचमुच बहुत मदद करती है. कभी-कभी डायपर बदले के दौरान होश भी उड़ जाते हैं, जब बीटा डायपर बदलते समय ही मुझे गीला करना शुरू कर देता है.“
5/12

(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
6/12

(PHOTOS: MANAV MANGALANI)
7/12

वहीं शाहिद कूपर बेटी मीशा को गोद में लिए नज़र आए.
8/12

बेटे जेन कम ही पब्लिकली नज़र आते हैं. आज जब उनकी झलक एयरपोर्ट पर मिली तो पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया.
9/12

आज शाहिद कपूर और मीरा कपूर एयरपोर्ट पर अपने दोनों बच्चों के साथ नज़र आए. ये दोनों छुट्टियां बिताने के लिए कहीं रवाना हुए हैं, लेकिन कहां जा रहे हैं इस बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
10/12

सोशल मीडिया पर भी ये दोनों सितारे अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
11/12

अब शाहिद अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर छुट्टियां के लिए रवाना हो चुके हैं.
12/12

इस दौरान एयरपोर्ट पर मीरा कपूर बेटे जेन को गोद में लिए दिखीं.
Published at : 15 May 2019 04:50 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















