एक्सप्लोरर
Photos: 'जीरो' ट्रेलर लॉन्चिंग पर मना SRK का बर्थडे, कैटरीना-अनुष्का संग काटा बेहद खास केक
1/16

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने जन्मदिन पर अपने फैंस को 'जीरो' का ट्रेलर रिलीज कर खुश कर दिया है. ऐसे में ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट पर शाहरुख खान ने फिल्म की दोनों एक्ट्रेसेस और डायरेक्टर के साथ केक काटा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
2/16

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
3/16

केक काटने के बाद इस इवेंट में शाहरुख ने अपनी दोनों हीरोइनों के साथ काफी सारे पोज भी दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
4/16

बता दें कि इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनकी को स्टार अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
5/16

फिल्म की स्टार कास्ट के साथ फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय भी मौजूद थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
6/16

शाहरुख ट्रेलर लॉन्चिंग में जाने से पहले घर के बाहर मौजूद अपने फैंस से भी मिले थे और सभी का अभिवादन किया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
7/16

शाहरुख के बर्थडे पर रिलीज हुए उनकी फिल्म के ट्रेलर को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
8/16

बता दें कि आज किंग खान अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
9/16

इस दौरान सभी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
10/16

फिल्म की ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान शाहरुख के लिए एक स्पेशल केक लाया गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
11/16

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
12/16

दरअसल, इस केक पर उनकी फिल्म 'जीरो' के पोस्टर्स बने हुए थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
13/16

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
14/16

(तस्वीर: मानव मंगलानी)
15/16

आगे की स्लाइड्स में देखिए उनकी इस दौरान की खूबसूरत तस्वीरें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
16/16

इस दौरान सभी काफी खुश दिखाई दे रहे थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Published at : 02 Nov 2018 07:52 PM (IST)
View More
Source: IOCL






















