एक्सप्लोरर
Photos: मिया मालकोवा के बाद अब नागार्जुन के साथ राम गोपाल वर्मा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग
1/6

उन्हें साल 1988 फिल्म 'आखारी पोरातम' से खूब नाम कमाया और फिल्म ने खूब कमाई की. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
2/6

आप को बता दें कि नार्गाजुना ने 1986 में तेलुगु फिल्म 'विक्रम' से डेब्यू किया था. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
3/6

सुपरस्टार नार्गाजुन आज भी वैसे ही दिख रहे हैं जैसे 28 साल पहले दिखते थे. ये उनका करिश्मा ही है लोग आज भी उन्हें उतना ही पसंद करते हैं. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
4/6

हाल में सोशल मीडिया पर नार्गाजुन ने बताया था कि 28 साल पहले फिल्म 'शिवा' की थी जिसने मुझे बहुत कुछ दिया. अब मुझे अपनी आने फिल्म से कुछ ऐसी ही उम्मीद है कि कुछ अच्छा और नया होगा. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
5/6

पिछले दिनों राम गोपाल वर्मा ने अभिनेता नार्गाजुन से जुड़ी एक बात बताई थी कि ये वही एक्टर है जिनके चलते मैंने पहली फिल्म 'शिवा' बनाई. उन्होंने ही मुझे प्रेरित किया. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
6/6

सुपरस्टार नार्गाजुन फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ शूटिंग साइट पर स्पॉट किए गए. राम गोपाल वर्मा के साथ चौथी बार काम करने जा रहे हैं. (तस्वीर- मानव मंगलानी)
Published at : 14 Feb 2018 08:43 AM (IST)
View More
Source: IOCL





















