एक्सप्लोरर
सलमान ने किया 'लवयात्री' का प्रमोशन, वारिना हुसैन बोलीं- वो मेरे रीयल-लाइफ हीरो
1/12

वारिना ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा- वह बहुत अच्छे हैं. हर चीज को लेकर वो बहुत ही पॉजिटिव हैं. लगातार वो मुझे सपोर्ट करते रहे हैं. सलमान मेरे लिए रीयल-लाइफ हीरो हैं. उनकी वजह से मेरी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है. बहुत ही अलग बैकग्राउंड से होने के बावजूद भी उन्होंने मुझे इतना बड़ा ब्रेक दिया.
2/12

इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस वारिना हुसैन भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वारिना ने कहा है कि इतनी बड़ी फिल्म से करियर की शुरुआत होना सपना सच होने जैसा है.
3/12

सलमान ने इंडियल आइडल के सेट पर गाना भी गाया.
4/12

इस फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला हैं.
5/12

ये फिल्म गुजरात के बैकग्राउंड में बनी है. इंडियन आइडल के सेट पर सलमान खान गुजराती ड्रेस में डांस करते भी नज़र आए.
6/12

(PHOTOS: FOTOCORP)
7/12

बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम लवरात्रि था. मामला कोर्ट तक पहुंचा तो इस फिल्म का नाम बदलकर ‘लवयात्री’कर दिया गया.
8/12

इस फिल्म से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च कर रहे हैं. इस फिल्म को हिट कराने के लिए सलमान हर हथकंडा अपनाने को तैयार हैं.
9/12

‘लवयात्री’ पांच अक्टुबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.
10/12

सलमान खान इन दिनों अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘लवयात्री’ का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. हाल में दबंग खान इसे प्रमोट करने इंडियन आइडल के सेट पर पहुंचें.
11/12

काबुल में जन्मी वारिना सात साल पहले भारत आई थी और यहां उन्होंने मॉडलिंग शुरु की थी. वारिना ने कहा है कि ये मौका देने के लिए वह सलमान खान की शुक्रगुजार रहेंगी.
12/12

यहां सलमान ने प्रमोशन के साथ-साथ बच्चों के साथ भी खूब मस्ती की.
Published at : 26 Sep 2018 02:59 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















