एक्सप्लोरर
तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आए प्रियंका और सोनम जैसे दिग्गज सितारे, जानें किसने क्या कहा
1/17

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर पर सेट पर जो छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं वो इन दिनों बी टाउन का सबसे हॉट टॉपिक बने हुए हैं. इस मामले पर जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दे रहे हैं वहीं कई सारे सितारे तनुश्री के सपोर्ट में हैं और उनकी हिम्मत की तारीफें भी कर रहे हैं.
2/17

ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मामले पर अपनी कैसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आगे कि स्लाइड्स में जानिए कौन सा सेलिब्रिटी आया तनुश्री के सपोर्ट में और किसने बरकरार रखी अपनी चुप्पी.
3/17

अभिनेत्री श्रुति सेठ ने तनुश्री का साथ देते हुए लिखा कि ऐसे में हमें साथ खड़ा होने चाहिए.
4/17

सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा हैः "मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, और इस मामले में कुछ भी हो सकता है...यह हमारे ऊपर है कि हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए."
5/17

प्रियंका चोपड़ा ने फरहान की पोस्ट पर शुक्रवार को टिप्पणी की कि दुनिया को पीड़ित पर भरोसा करना चाहिए.
6/17

ऋचा चड्ढा ने ट्वाट करते हुए लिखा, "कोई भी महिला ऐसी लोकप्रियता नहीं चाहेगी जिससे उसे ट्रोल किया जाए. जो भी उनसे साथ उस सेट पर हुआ वो बहुत बुरा है. उनकी गलती सिर्फ ये हैं कि उन्होंने हार नहीं मानी और तनुश्री दत्ता बनने की हिम्मत दिखाई."
7/17

अभिनेता कुणाल कपूर ने नाना पाटेकर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, "महिला हो या पुरुष, कोई अपने काम में अच्छा कर रहा है तो इसका ये मतलब नहीं कि वो किसी का शोषण करे या किसी को परेशान करे."
8/17

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने तनुश्री दत्त से सहमति जताते हुए ट्वीट किया, "मैं इससे सहमत हूं. सर्वाइवर सर्वाइवर इसलिए होते हैं क्योंकि वो किसी चीज का सामना करने के बाद फिर से बहादुरी के साथ सामने आते हैं. इसलिए मैं उनपर भरोसा करती हूं और उनकी इज्जत करती हूं."
9/17

ट्विंकल ने बेबाकी से उनके समर्थन में ट्वीट किया. लेकिन ट्विंकल के समर्थन करने के बावजूद तनुश्री उनसे ज्यादा खुश नज़र नहीं आ रही हैं. ज़ूम टीवी को दिए अपने ताज़ा इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, “मेरा समर्थन करने के लिए शुक्रिया मैम, लेकिन आपके पति नाना पाटेकर के साथ फिल्म की शूटिंग शूरू करने वाले हैं या हो सकता है कि वो अभी शूटिंग कर भी रहे हों. तो इसके बारे में क्या. मैं ये सवाल करना चाहती हूं.”
10/17

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर कोई महिला शोषण और छेड़छाड़ के बारे में बोलती है तो हमें सुनना चाहिए. फिर चाहे वो इस बारे में 50 साल बाद ही क्यों न बता रही हो. अगर आप उससे पूछते हैं कि उसने इस बारे में पहले क्यों नहीं बताया या आप उसे गलत ठहराने की जल्दी करते हैं तो ये दिक्कत आपके साथ है. जांच होनी चाहिए, लेकिन उससे भी पहले हमें उनकी बात सुननी चाहिए."
11/17

तनुश्री दत्ता से जुड़े सवाल पर अर्जुन कपूर ने कहा, “मैंने हमेशा महिलाओं की बराबरी और इज़्ज़त के लिए अपना समर्थन दिया है, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो ये बहुत गलत है. तनुश्री दत्ता के साथ जो हुआ है उसके बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है. लेकिन इस तरह से अपनी आपबीती सुनाने के लिए हिम्मत चाहिए. अगर ऐसा हुआ है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है और पूरी इंडस्ट्री को इस तरह के मामलों में स्टैंड लेना चाहिए.”
12/17

आमिर ने आगे कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि इस तरह की घटनाओं का होना बेहद अफसोसजनक है. अगर ऐसा कुछ हुआ है, तो संबंधित लोगों को इसकी जांच करनी चाहिए. मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहूंगा."
13/17

इसके साथ ही आमिर खान से इस मामले पर 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' के ट्रेलर लॉन्चिंग पर सवाल किया गया. इस दौरान आमिर खान भी इस मामले पर कुछ भी साफ बोलने से बचते दिखाई दिए. आमिर ने अमिताभ की तरह अटपटी बात नहीं कही और अपनी बात रखते हुए कहा, "मामले के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी नहीं होने के चलते मैं इस मसले पर कुछ नहीं कहना चाहूंगा. ऐसे में मेरे लिए कुछ भी कहना गलत होगा."
14/17

वहीं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बारे में कहा, “न तो मेरा नाम तनुश्री है और न ही नाना पाटेकर, कैसे जवाब दूं आपका.” अमिताभ का ये जवाब बेहद हास्यास्पद है. दरअसल बिग बी बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक हैं. ऐसे में सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसे मसलों पर उनकी चुप्पी कई सवाल खड़े करती है.
15/17

हिंदी सिनेमा के दबंग यानि सलमान खान से जब तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए आरोपों को लेकर सवाल किया गया तो वो भी इससे बचते दिखे. सलमान ने कहा, “मैं इस बारे में नहीं जानता, पहले मैं जान लूं और समझ लूं कि आखिर हुआ क्या है.”
16/17

स्वरा भास्कर ने तनुश्री के साक्षात्कार को माइक्रो ब्लागिंग साइट पर साझा करते हुए लिखा - हमें तुम पर विश्वास है तनुश्री दत्ता.
17/17

तनुश्री दत्ता के आरोप के समर्थन में बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, "यहां दस साल पहले अपने करियर की चिंता करते हुए तनुश्री दत्ता चुप रही थीं. अब भी उन्होंने अपना बयान नहीं बदला है. उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, ना कि उनके इरादे पर सवाल उठाने चाहिए."
Published at : 29 Sep 2018 08:47 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















