एक्सप्लोरर
सोनम कपूर के रिसेप्शन में परिवार संग पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा
1/7

पढ़ाई खत्म होते ही यूएसए में ही आनंद ने एमेजॉन कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर इंटर्नशिप की. आनंद आहूजा 'शाही एक्सपोर्ट' के मालिक हरिश आहूजा के बेटे हैं.
2/7

रानी के अलावा तमाम बॉलीवुड की हस्तियों ने शिरकत की. जिनमें कंगना रनौत, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे तमाम हस्तियों ने शिरकत करते नजर आए.
3/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बिजसमेन ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद अब मुंबई के नामी होटल में शादी का रिसेप्शन कर रहे हैं. इस रिसेप्शन के लिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा समेत पूरा परिवार मेहमानों के स्वागत के लिए वेन्यू पर पहुंच चुका है.
4/7

34 साल के आनंद आहूजा दिल्ली के बिजनेस मैन हैं. आनंद ने American Embassy School से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने यूएसए के व्हार्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया.
5/7

दोनों की शादी में शरीक होने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे थे जिनमें अमिताभ बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस, रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, करीना कपूर ,करिश्मा कपूर और सैफ अली खान शामिल हैं. अब उनके रिसेप्शन में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है.
6/7

सोनम और आनंद ने आज सिख धर्म के अनुसार एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए, ये शादी मुंबई के रॉकडेल स्थित सोनम की मासी के बंगले पर हुई.
7/7

सोनम के रिशेप्शन में शरीक होने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी मुंबई के उस होटल में पहुंच चुकी हैं जहां सोनम का रिसेप्शन हो रहा है. इस मौके पर रानी गोल्डन कलर के लहंगे में नजर आईं.
Published at : 08 May 2018 10:45 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















