एक्सप्लोरर
प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर में सोनाली बेंद्रे संग पहुंची नीतू कपूर, खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने
1/11

प्रियंका चोपड़ा जल्द मंगेतर निक जोनास संग सात फेरे लेने वाली हैं. राजस्थान के जोधपुर में होने वाली इस शादी से पहले न्यूयॉर्क में ब्राइडल शॉवर रखा गया. (Photo - Instagram )
2/11

शादी कब होगी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं है लेकिन ऐसी खबरें हैं कि अगले महीने दिसंबर में ये अभिनेत्री निक जोनास के साथ शादी रचा लेंगी. (Photo - Instagram )
3/11

अपने वेडिंग शॉवर में प्रियंका बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी. उन्होंने सफेद रंग की एक बेहद खूबसूरत ड्रैस पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने एक नेकपीस कैरी किया था. (Photo - Instagram )
4/11

इसके साथ ही प्रियंका के ब्राइडल शॉवर में उनकी होने वाली ननद डेनिएली जोनास और उनकी बेटी एलिना भी शामिल हुईं. (Photo - Instagram )
5/11

प्रियंका के लिए इस ब्राइडल शॉवर पार्टी का आयोजन उनकी करीबी दोस्त मुबिना और अंजुला ने किया. इस सेलिब्रेशन में प्रियंका के दोस्त और हॉलीवुड के कई सारे सितारों ने शिरकत की. (Photo - Instagram )
6/11

इस जश्न में प्रियंका चोपड़ा के सभी खासमखास लोग मौजूद थे. यहां देसी गर्ल अपनी गर्लगैंग के साथ खूब मस्ती करती नज़र आईं. (Photo - Instagram )
7/11

नीतू कपूर ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'एक खूबसूरत शाम टिफनी में... सोनाली बेंद्रे के साथ . #priyankabridalshower '. (Photo - Instagram )
8/11

प्रियंका के ब्राइडल शॉवर में नीतू कपूर और सोनाली बेंद्रे भी पहुंची थी. खुद नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में तीनों ही एक्ट्रेसेस को देखा जा सकता है. (Photo - Instagram )
9/11

इस ब्राइडल शॉवर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के परिवारवालों के साथ कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से कुछ खास मेहमान भी इस ब्राइडल शॉवर में शामिल हुए जिनकी तस्वीरें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं. (Photo - Instagram )
10/11

प्रियंका चोपड़ा ने इस जश्न की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इतने अमेजिंग लोगों के साथ अपना ये खास लम्हा सेलिब्रेट करके उन्हें बहुत मजा आया. (Photo - Instagram )
11/11

प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर की कई और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. प्रियंका अपने इस जश्न में दिल खोलकर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. प्रियंका की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई है. (Photo - Instagram )
Published at : 30 Oct 2018 07:08 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















