एक्सप्लोरर
LFW 2017: रेड-ब्लैक सारी में रैंप पर उतरीं प्रीति जिंटा, चुलबुले अंदाज में जीत लिया सबका दिल
1/16

लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा रैंप पर रेड-ब्लैक सारी में उतरीं. प्रीति जिंटा की इस चुलबुले अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. (Photo: Manav Mangalani)
2/16

(Photo: Manav Mangalani)
3/16

‘भैय्याजी सुपरहिट’ निर्देशक नीरज पाठक की एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. इसमें सनी देओल, अमीशा पटेल और अरशद वारसी भी हैं. (Photo: Manav Mangalani)
4/16

इन दिनों प्रीति जिंटा अपनी आने वाली फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं. (Photo: Manav Mangalani)
5/16

(Photo: Manav Mangalani)
6/16

(Photo: Manav Mangalani)
7/16

‘लैक्मे फैशन वीक’ के दौरान प्रीति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि महिलाएं ’सुपर वुमेन’ होती हैं. इसलिए मेरे लिए यात्रा :कभी अमेरिका तो कभी भारत: करना मुश्किल नहीं होता . मैं काफी खुश हूं, मैं काफी भाग्यशाली हूं कि मैंने एक ऐसे इंसान से शादी की है जिसने मुझे दोबार फिल्म जगत में आने के लिए प्रेरित किया.’’ (Photo: Manav Mangalani)
8/16

(Photo: Manav Mangalani)
9/16

अभिनेत्री पिछले साल अपने अमेरिकी प्रेमी जेन गुडइनफ से शादी के बंधन में बंधी थीं. (Photo: Manav Mangalani)
10/16

प्रीति जिंटा का कहना है कि अगर उनके पति ने उन्हें प्रेरित नहीं किया होता तो वह शायद कभी फिल्म जगत में बतौर अभिनेत्री वापसी नहीं करती . (Photo: Manav Mangalani)
11/16

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सोचा था कि मैं अब फिल्में नहीं करूंगी और फिल्मों के कारोबार पर ध्यान दूंगी. हां, शादी के बाद ये सब थोड़ा मुश्किल जरूर हो गया है.’’ (Photo: Manav Mangalani)
12/16

माथे पर लाल बिंदी और कानों में डिजाइनर झुमके प्रीति की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. (Photo: Manav Mangalani)
13/16

(Photo: Manav Mangalani)
14/16

इसके बाद से ही प्रीति कभी अमेरिका, तो कभी भारत आती-जाती रहती हैं. (Photo: Manav Mangalani)
15/16

प्रीति आखिरी बार बड़े पर्दे पर वर्ष 2013 में अपनी फिल्म निर्माण कंपनी की ‘इश्क इन पेरिस’ फिल्म में नजर आई थीं. (Photo: Manav Mangalani)
16/16

प्रीति जिंटा ने यहां पर डिजाइनर संयुक्ता दत्ता के लिए रैंप वॉक किया. (Photo: Manav Mangalani)
Published at : 03 Feb 2017 12:07 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















