एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं कटरीना को? जानिए इन 25 कहानियों के जरिए...
1/25

कटरीना कैफ का नाम सुनते ही ज़ेहन में एक बेहद खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस की तस्वीर ज़ेहन में उभरने लगती है. लेकिन ज़रा सोचिए एक ऐसी अभिनेत्री जो कभी हिंदुस्तान में नहीं रही थी, जिसे हिंदी नहीं आती थी, जिसने कभी बॉलीवुड फिल्में देखी तक नहीं थी, वो हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हो जाएगी कौन जानता था. इसके पीछे मेहनत, किस्मत, प्यार और ब्रेकअप की दिलचस्प कहानियां हैं. आइए जानते हैं कैटरीना के दिलचस्प किस्सों के बारे में...
2/25

हालांकि सलमान अब भी कटरीना को लेकर काफ़ी पज़ेसिव हैं. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कटरीना की ड्रेस उन्हे पसंद नहीं आई तो उन्होनें अपनी नाराजगी फौरन जता दी. सलमान के करीबी दोस्तों का मानना है कि कटरीना और सलमान निजी ज़िंदगी में फिर एक साथ आ सकते हैं. कटरीना फिर से फॉर्म में लौट आई हैं. सलमान और शाहरुख खान के साथ फिल्में आमिर के साथ ठग्स ऑफ़ हिंदोंस्तां जैसी बड़ी फिल्म भी उन्हें मिल गई हैं. कहा जाए तो निजी ज़िंदगी और करियर दोनों में कटरीना का कमबैक होता नज़र आ रहा है.
Published at : 12 Jun 2017 11:08 PM (IST)
View More
Source: IOCL























