एक्सप्लोरर
Inside Photos: अनिल कपूर के घर हुए सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें, सबके हाथों में हैं पूजा का थाली
1/9

मेहंदी लगी हाथों की ये तस्वीर अभिनेता अनिल कपूर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. (Photo: kapoor.sunita)
2/9

अलावा डेविड धवन भी अपनी पत्नी के साथ दिखे. यही नहीं अभिनेत्री नीलम के साथ उनके पति समीर सोनी और संजय कपूर के साथ उनकी पत्नी महीप संधू भी नज़र आईं. इस दौरान ये सभी लोग चांद का दीदार करने के लिए इकट्ठा हुए. (Photo: kapoor.sunita)
3/9

पूरे देश में करवाचौथ का त्यौहार पूरे जोश के साथ मनाया गया. इस मौके पर बॉलीवुड सितारे भी किसी से पीछे नहीं रहे. अनिल कपूर ने अपने घर पर करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया, जिसमें उनके कई दोस्त पहुंचे. इस मौके पर अभिनेत्री रवीना टंडन अपने पति अनिल थडानी के साथ नज़र आईं. (Photo: kapoor.sunita)
4/9

वहीं शिल्पा शेट्टी की बात करें तो उन्होंने काम के सिलसिले में इस बार श्रीलंका में करवाचौथ मनाई है. (Photo: nalinidatta)
5/9

बता दें कि इस बार सभी इस सेलिब्रेशन में श्रीदेवी का काफी मिस कर रहे हैं. (Photo: nalinidatta)
6/9

इस दौरान करवाचौथ की पूजा करने आई सभी पत्नियां बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (Photo: nalinidatta)
7/9

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सभी के पास पूजा की थाली है. (Photo: nalinidatta)
8/9

इस दौरान संजय कपूर की पत्नी महीप बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. (Photo: nalinidatta)
9/9

सभी ने इस सोलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिन्हें हम आपके लिए लाए हैं. (Photo: nalinidatta)
Published at : 28 Oct 2018 07:40 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















