एक्सप्लोरर
बिग बी के बराबर है लंबाई, राजघराने से है ताल्लुक, ये हैं Birthday Boy इरफान खान के अनसुने किस्से
1/7

इरफान खान ने 1994 से 1998 के बीच कई टेलीविजन शो में काम किया था, जिससे बोर होने के बाद वो एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. लेकिन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के बाद तो जैसे उनकी किस्मत ही बदल गई. यहीं उनकी उस लड़की से मुलाकात हुई थी जो अब इरफान की हमसफर है.
2/7

इरफान का जन्म पठान फैमिली में हुआ था और पूरा परिवार मीट खाने का खासा शौकीन था, लेकिन इरफान को कभी मांसाहारी खाना पसंद नहीं आया. जिसके कारण उनके पिता उन्हें यह कहकर चिढ़ाते थे कि वो गलती से पठानों में पैदा हो गए उन्हें तो किसी ब्राह्मण परिवार में जन्म लेना चाहिए था. अभी भी इरफान शाकाहारी खाना ही पसंद करते हैं.
Published at : 07 Jan 2018 07:29 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
Source: IOCL























