एक्सप्लोरर
बर्थडे स्पेशल: बॉलीवुड डेब्यू से पहले मॉडलिंग करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, करन जौहर ने दिया बड़ा ब्रेक
1/12

सिद्धार्थ अपने आप को फिट रखने के लिए जिम के साथ साथ स्पोर्ट्स का भी सहारा लेते हैं. उन्हें सबसे ज्यादा रगबी खेलना पसंद है. वो इस गेम में सबसे ज्यादा माहिर हैं. (Photo: s1dofficial)
2/12

सिद्धार्थ कितने हैंडसम हैं ये तो सभी जानते हैं. लेकिन ये शायद ही जानते हो कि वो 2007 में मिस्टर गुजरात का टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. जी हां सिद्धार्थ 2007 में मिस्टर गुजरात रह चुके हैं. (Photo: s1dofficial)
3/12

सिद्धार्थ की लव लाइफ की बात करें तो आलिया भट्ट के साथ उनकी दोस्ती से बढ़कर करीबियां तो जगजाहिर हैं ही लेकिन कुछ समय पहले दोनों के ब्रेक अप की खबरों ने भी काफी जोर पकड़ा था. (Photo: s1dofficial)
4/12

पंजाबी होने के नाते खाने से सिद्धार्थ का करीबी रिश्ता है. उन्हें खाने में सबसे ज्यादा ब्रियानी, इटेलियन फूड, सूशी, जलेबी और गाजर का हल्वा पसंद है. (Photo: s1dofficial)
5/12

इसके साथ ही आपको बता दें कि सिद्धार्थ को ऑडीशंस से पहले ही एक कैफे में कास्टिंग एजेंट ने पसंद कर लिया था उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी. (Photo: s1dofficial)
6/12

सिद्धार्थ आखिरी बार फिल्म 'अ जैंटलमैंन' में नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया था जिसके कारण सिद्धार्थ की आने वाली फिल्मों से सभी को काफी उम्मीदें हैं. (Photo: s1dofficial)
7/12

सिद्धार्थ मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'फैशन' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले थे हालांकि कुछ फॉर्मेलिटी और कॉन्ट्रैक्ट्स के कारण वो 'फैशन' से बॉलीवुड डेब्यू नहीं कर पाए थे. (Photo: s1dofficial)
8/12

सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में ही रहते हैं और घर में उन्हें सबसे ज्यादा 'ऑस्कर' की कंपनी पसंद है. ऑस्कर उनका पैट डॉग है. आपको बता दें कि सिद्धार्थ को पालतू जानवरों से बहुत प्यार है. ऑस्कर ही उनका सबसे अच्छा रूममेट है. (Photo: s1dofficial)
9/12

बॉलीवुड की यंग जनरेशन की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की फैंन फॉलोइंग जबरदस्त है. साल 2012 में आलिया भट्ट के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपके लिए लाएं है सिद्धार्थ की लाइफ से जुड़ी वो अहम बातें जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने सुपरस्टार को और भी ज्यादा करीब से जान पाएंगें.
10/12

गेम्स के साथ साथ सिद्धार्थ एक अच्छे आर्टिस्ट भी हैं. उन्हें कार्टून्स बनाना बहुत पसंद है. इतना ही नहीं कार्टून्स बनाना सिद्धार्थ की हॉबी है. (Photo: s1dofficial
11/12

शायद ही सिद्धार्थ का वो रोल किसी को याद हो उन्होंने टेलीविजन में डेब्यू करते वक्त निभाया था. बॉलीवुड से पहले सिद्धार्थ ने टीवी शो पृथ्वीराज चौहान में अहम रोल निभाया था. (Photo: s1dofficial)
12/12

बहुत कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही एक इंटरनेशनल स्टार बन गए थे. दरअसल, बॉलीवुड डेब्यू से पहले सिद्धार्श ने पेरिस, न्यूयॉर्क समेत कई दोशों में बतौर मॉडल रैंप पर जलवे बिखेरे हैं. (Photo: s1dofficial)
Published at : 16 Jan 2018 10:46 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















