एक्सप्लोरर
अभिषेक ने शेयर की पत्नी ऐश्वर्या और बेटी अराध्या की ये क्यूट तस्वीर...
1/7

इस तस्वीर में ऐश्वर्या औऱ अराध्या पार्क में झूला झूल रही हैं. अभिषेक ने इस तस्वीर के लिए कैप्शन दिया ‘खुशी’. आइये देखते हैं ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या की कुछ और तस्वीरें...
2/7

अभिषेक ने ये भी कहा कि वो पत्नी औऱ बेटी दोनों से बराबर प्यार करते हैं.
3/7

सोशल मीडिया पर फैंस से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि अराध्या पर पैरेंट्स की तरह एक्टर बनने का दबाव नहीं होगा, जो वे करना चाहती हैं वो करें. एक पैरेंट्स की तरह मैं बस यही कहूंगा उनकी खुशी में ही मेरी खुशी है.
4/7

होली के मौके पर अभिषेक बच्चन ने ‘माई गर्लस’लिखकर पोस्ट ये तस्वीर की थी.
5/7

दुर्गा पूजा में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बेटी अराध्या.
6/7

अराध्या के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन ने ‘हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस’ लिखकर शेयर ये तस्वीर की थी.
7/7

बुधवार को अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी अराध्या की एक प्यार भरी तस्वीर पोस्ट की. तस्वीर को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया. इस तस्वीर में ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या को गले लगा रही हैं. मां के इस प्यार से अराध्या भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
Published at : 23 Aug 2017 10:25 PM (IST)
View More
Source: IOCL





















